लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में दूरदर्शन के स्वयंप्रभा चैनल के माध्यम से कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए पठन-पाठन की शुरुआत करने जा रही है. इन कक्षाओं का संचालन सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा. दूरदर्शन चैनल की सहायता लेने की वजह उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के ऑनलाइन शिक्षा में उस कमी को दूर करने की कोशिश की गई है जिसमें स्मार्टफोन या कंप्यूटर से वंचित विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करना है. ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने में असमर्थ विद्यार्थियों की समस्या ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई है.
दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए टीवी पर चलेगी क्लास - उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा
उत्तर प्रदेश सरकार माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में दूरदर्शन के स्वयंप्रभा चैनल के माध्यम से कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए पठन-पाठन की शुरुआत करने जा रही है. इन कक्षाओं का संचालन सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा.
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा विभाग के मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से ई लर्निंग की नई पहल की जा रही है. इसके तहत दूरदर्शन के स्वयंप्रभा चैनल से शैक्षिक प्रसारण का उपयोग कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए नियमित पठन-पाठन के लिए किया जाएगा. कोरोना वायरस महामारी के दौरान लॉक डाउन की वजह से उपजी परिस्थितियों में विद्यालयों के बंद रहने से विद्यार्थियों की प्रभावित हो रही शिक्षा के नकारात्मक असर को कम किया जा सकेगा.
सरकार की कोशिश है कि विद्यालय के बंद होने की वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित ना हो. माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पठन-पाठन कराया जा रहा था लेकिन कई ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जिनके पास स्मार्टफोन नहीं हैं जिसके कारण पठन-पाठन बाधित हो रहा है. इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने दूरदर्शन के स्वयंप्रभा चैनल के माध्यम से प्रतिदिन कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 30- 30 मिनट के दो पाठ संचालित करने का निर्णय लिया है. इसमें विभिन्न विषयों के शिक्षकों ने सरल भाषा में वीडियो तैयार किया है जिसे छात्र छात्राओं को समझने में आसानी होगी. शिक्षा विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर 18001805310 भी जारी किए गए हैं जिनकी मदद से विद्यार्थी और अभिभावक अपनी समस्या का समाधान कर सकेंगे.