लखनऊ: सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान क्रेडिट योजना का जो लाभ अभी तक किसानों को मिल रहा था वह लाभ अब पशुपालकों को भी मिलेगा. निश्चित रूप से इससे पशुपालन करने वाले किसानों को भी फायदा होगा. बता दें कि प्रदेश सरकार किसानों और पशुपालकों को लेकर गंभीर है.
किसान कर सकेंगे पशुओं की देखभाल
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए नियोजन विभाग के संयुक्त निदेशक अविनाश सचान ने बताया कि जो भी किसान पशुओं का पालन करते हैं या पशु रखते हैं, उन किसानों को पशुओं के लिए चारा दाना भूसा की जो व्यवस्था करनी पड़ती है. उनमें पशुपालकों को काफी समस्याएं होती हैं. ऐसे में लॉकडाउन के बाद से सरकार ने पशु का पालन करने वाले किसानों को भी किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा देने का निर्देश दिया. इस क्रम में इन किसानों को इस सुविधा का लाभ दिया जा रहा है.
10 लाख किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का लक्ष्य
नियोजन विभाग के संयुक्त निदेशक अविनाश सचान ने बताया कि सरकार ने 10 लाख किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया है, जिसके सापेक्ष अभी तक चार लाख, 38 हजार, 243 आवेदन पत्र बैंकों में जमा हुए हैं और 43,727 क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा दिया जा चुका है, जिससे पशुओं का पालन करने वाले किसानों को पशुओं के लिए चारे-दाने को खरीदने में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.
किसानों को लेकर गंभीर प्रदेश सरकार
बताते चलें कि प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर है. यही कारण है कि किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लगातार सरकार अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठककर किसानों की समस्याओं को दूर करने का निर्देश भी दे रही है. जिससे कि किसानों को किसी तरह की समस्या का सामना अपनी फसल का उत्पादन करने में न करना पड़े.