उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

WhatsApp से बुक करें वैक्सीन स्लॉट, यह है तरीका - vaccine slot book via whatsapp

अब लोग व्हाट्सऐप (whatsapp)के जरिए भी अपना वैक्सीन (Covid Vaccine) स्लॉट बुक कर सकते हैं. तरीका भी एकदम आसान है. कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है.

WhatsApp
WhatsApp

By

Published : Aug 24, 2021, 1:22 PM IST

लखनऊ : अब व्हाटसऐप की मदद से भी वैक्सीन स्लॉट की बुकिंग की जा सकती है. इसके लिए व्हाट्सऐप इंक के चीफ एक्जक्यूटिव ऑफिसर विल कैथकार्ट ने ट्वीटर पर लिखा कि हम हेल्थ मिनिस्ट्री और @mygovindia के साथ मिलकर ये वैक्सीन से जुड़ा ये काम करेंगे. अब लोग व्हाट्सऐप के जरिए भी अपना वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं. तरीका भी एकदम आसान है. कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में टीके की 6385298 डोज लगीं और अब तक कुल 58.89 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं. वहीं अब तक कुल 50.93 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं.

व्हाटसऐप के जरिए स्लॉट बुक करने की प्रक्रिया

  • 'Book Slot' लिखकर @MyGovIndia Corona Helpdesk को व्हाटसऐप पर भेजें.
  • OTP वैरिफाई करें
  • इसके बाद स्लॉट बुक करने के लिए दिए गए स्टैप्स फॉलो करें - wa.me/919013151515
  • बुक स्लॉट लिखकर व्हाट्सऐप पर माईगवइंडिया कोरोना हेल्पडेस्क को भेजें. ओटीपी वैरिफाई करें और स्लॉट बुक करने के लिए स्टेप्स फॉलो करें.

अगर आप वैक्सीन लगवा चुके हैं तो आप इस हेल्पलाइन के जरिए अपना सर्टिफिकेट भी डाउनलॉड कर सकते हैं. व्हाट्सऐप के सीईओ विल कैथकार्ट केमुताबिक अभी तक 3 मिलियन लोग व्हाट्सऐप के जरिए अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details