उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यात्रियों के लिए Good News, अब ट्रेनों के AC कोच में फिर होगी बेड रोल की सुविधा - कबंलों का वितरण

पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक लखनऊ जंक्शन से चलने वाली कई ट्रेनों में एक बार फिर से कबंलों का वितरण शुरू किया जाएगा.

ETV BHARAT
AC कोच

By

Published : Mar 22, 2022, 9:10 PM IST

लखनऊ.यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. ट्रेन के एसी कोच में सफर करने के दौरान यात्रियों को घर से निकलते वक्त कंबल ले जाने की जरूरत अब नहीं पड़ेगी. उन्हें ट्रेन के अंदर ही एक बार फिर पहले की तरह सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी. जी हां, पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने इसकी पहल की है. 24 मार्च से लखनऊ जंक्शन स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनों में एक बार फिर से कबंलों का वितरण शुरू किया जाएगा.

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्त ने बताया कि स्टेशन से चलते वाली कई ट्रेनों में फिर से लिनेन की बहाली की जाएगी. इसमें ट्रेन 12533/12534 लखनऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस, 15011/15012 लखनऊ-चण्डीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस, 12529/12530 लखनऊ-पाटलीपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके अलावा गोरखपुर जंक्शन स्टेशन से चलने वाली ट्रेन 12555/12556 गोरखपुर-हिसार-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-पुष्कर सिंह धामी का लखनऊ यूनिवर्सिटी से गहरा नाता, यहीं सीखी थी राजनीति की एबीसीडी

वहीं, जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने आगे बताया कि इसे ध्यान में रखकर पर्याप्त मात्रा में साफ-सुथरे लिनेन जिसमें चादर, तकिया, तकिया कवर, तौलिया और कंबल की व्यवस्था की जा रही है. गौरतलब है कि दो वर्ष पूर्व यात्रियों को कोविड-19 के संक्रमण के कारण ट्रेनों के वातानुकूलित कोचों में लिनेन आपूर्ति कार्य बंद कर दिया गया था. इसे रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद फिर प्रारंभ किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details