लखनऊ: सूबे के बुनकरों, काश्तकारों और मूर्तिकारों की नीतियों को शासन तक पहुंचाने और उनके उत्थान के लिए आर्टिस्ट एसोसिएशन अस्तित्व में आया है. एसोसिएशन की लॉन्चिंग और प्रथम कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश भर के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. साथ ही कार्यक्रम में प्रदेश के कलाकारों के लिए अपने विचार रखे.
कलाकारों को संस्था से जोड़ने की मुहिम
आर्टिस्ट एसोसिएशन के महासचिव आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि मंगलवार को एसोसिएशन को ऑफीशियली तौर पर लांच कर दिया गया है. आज ही से हम प्रदेश भर के कलाकारों को जोड़ने का कर्यक्रम शुरू कर रहे हैं.