लखनऊ: हज 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश से हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है. यात्रियों को हज आवेदन से जुड़ी हर जानकारी घर बैठे उनके मोबाइल पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है. इसी के तहत प्रदेश के सभी अनुदानित मदरसों पर ई-फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं. जिससे यूपी में हज आवेदनकर्ताओं को किसी समस्या का सामना न करना पड़े.
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी ने निर्देश दिया है कि हज यात्रियों को हज से जुड़ी सभी जानकारियां और हज यात्रा की फ्लाइट की सूचना उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध कराई जाए. मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बताया कि प्रदेश के सभी 560 अनुदानित मदरसों पर ई-फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं, जहां से हज आवेदनकर्ता निशुल्क आवेदन कर सकेंगे.
मंत्री नंदी ने बताया कि प्रदेश में पहली बार हज यात्रियों को निशुल्क आवेदन करने की सुविधा मुहैया कराई गई है. इसके अलावा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से राज्य हज समिति मुख्यालय पर भी यह फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित किया गया है. हज कार्यालय से आवेदन के लिए संपर्क करने वाले इच्छुक व्यक्ति अब निशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हज यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध कराए जाने और हज के प्रचार प्रसार के लिए पहली बार यात्रा से संबंधित जानकारी देने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए कैलेंडर और डायरी छपवा कर सभी जिलों में ई-फैसिलिटेशन सेंटर और हज प्रशिक्षण से जुड़े लोगों को इसे निशुल्क प्रदान किया गया है.
अपडेट की गई यूपी हज समिति की वेबसाइट
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की वेबसाइट को अधिक हज यात्रियों की सुविधा के लिए अपडेट कराया गया है. इसके साथ ही यात्रियों को प्रशिक्षित करने के लिए जिलों में हज यात्रा से जुड़े जानकार व्यक्तियों को हज कमेटी ऑफ मुंबई से प्रशिक्षण प्राप्त करा कर जिले में यात्रियों को प्रशिक्षित करने की व्यवस्था भी की गई है.
500 सीटें न मेहरम महिलाओं के लिए आरक्षित
बिना मेहरम (पुरूष) के हज के सफर पर जाने वाली महिलाएं इस बार 4 के बजाय सिर्फ 3-3 के ग्रुप बनाकर आवेदन कर सकेंगी. इन महिलाओं के लिए 500 सीटें आरक्षित की गई हैं. गौरतलब है कि इससे पहले बिना मेहरम वाली महिलाओं का हज यात्रा पर जाने के लिए सीधा चयन होता था लेकिन इस बार केवल 500 महिलाएं ही बिना मेहरम के हज पर जा सकेंगी.