लखनऊ:हैदराबाद और उन्नाव रेप कांड समेत दूसरी वारदातों पर लगाम लगाने के लिए अब रात के समय महिलाओं और युवतियों को घर छोड़ने की भी जिम्मेदारी पुलिस निभाएगी. इसके लिए पुलिस मुख्यालय यूपी की ओर से दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.
जिस तरह रेप की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, उसको देखते हुए डीजीपी मुख्यालय की तरफ से यह आदेश प्रदेश के सभी कप्तानों को भेजा गया है.
डीआईजी कानून व्यवस्था विजय भूषण ने कहा कि महिलाओं या लड़कियों को अगर किसी कारण घर पहुंचने में देरी हो जाती है तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. कारण यह है कि यूपी पुलिस की 112 नंबर सेवा पर फोन कर अपनी समस्या बताने पर पुलिस घर तक पहुंचने में आपकी सहायता करेगी.
ये भी पढ़ें: महिला व बाल अपराधों पर उप्र सरकार सख्त, बनेंगे 218 फास्ट ट्रैक कोर्ट
डीआईजी ने बताया कि देर रात महिलाओं की सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस प्रतिबद्ध है, इसीलिए यह कदम उठाया गया है. जरूरत महसूस होने पर कोई भी महिला फोन कर इसकी सहायता ले सकती है. इस सुविधा के हो जाने से प्रदेश के अंदर महिलाओं और युवतियों को पुलिस की पूरी सुरक्षा दी जाएगी.