लखनऊ:राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में स्थित नोवा हॉस्पिटल के मालिक (Nova Hospital owner) ने शनिवार देर रात खुद को गोली मार ली थी. गोली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और देखा कि मनीष यादव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था. परिजनों ने आनन-फानन में उसे हॉस्पिटल ले गए, जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई. मौत की वजह पारिवारिक विवाद बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, ठाकुरगंज बरावनकला मेंं रहने वाले डॉ. मनीष यादव नोवा अस्पताल के संचालक थे. शनिवार रात घर के अंदर उन्होंने पिस्टल से खुद को गोली मार ली. गोली चलने की आवाज सुनकर घरवाले मनीष के पास पहुंचे. उन्होंने देखा कि मनीष बेड पर खून से लथपथ पड़े थे. घरवाले उसे ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घरवालों से बातचीत की. घरवालों ने मनीष के आत्महत्या के प्रयास की जानकारी से अनभिज्ञता जताई है.