लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी, शान्तिपूर्ण व कोविड सुरक्षित मतदान के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, यूपी विधानसभा चुनाव छठवें चरण के मतदान के लिए आज अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी की जाएगी. इसके साथ ही छठवें चरण के 10 जिलों में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया की 57 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी. छठें चरण की 57 विधानसभा सीटों में 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गत 5 जनवरी, 2022 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार छठें चरण में कुल 2,14,62,816 (दो करोड़ चौदह लाख बासठ हजार आठ सौ सोलह) मतदाता हैं. इसमें 1,14,63,113 पुरुष मतदाता, 99,98,383 महिला मतदाता तथा 1320 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का समय प्रातः 07:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक निर्धारित किया गया है.
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार छठें चरण के नामांकन की अन्तिम तिथि 11 फरवरी, 2022 (शुक्रवार) है. नामांकन की जॉच 14 फरवरी, 2022 (सोमवार) को की जाएगी तथा 16 फरवरी, 2022 (बुधवार) को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. छठें चरण का मतदान 03 मार्च, 2022 (गुरुवार) को सम्पन्न होगा तथा 10 मार्च, 2022 (गुरूवार) को मतगणना होगी.
इसे भी पढ़ें - ये है उन्नाव की मोहान विधानसभा सीट का सियासी इतिहास, जानकर रह जाएंगे हैरान