उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगर निकायों के रिक्त पदों पर चुनाव की अधिसूचना जारी, चार मई को होगा चुनाव - lucknow by-election

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकायों की रिक्त सीटों पर उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी. जारी अधिसूचना के अनुसार 4 मई को मतदान होगा. मतों की गणना 6 मई को की जाएगी.

चार मई को होगा चुनाव
चार मई को होगा चुनाव

By

Published : Mar 28, 2021, 3:30 PM IST

लखनऊ:राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तारीखों के एलान के बाद नगर निकायों की रिक्त सीटों पर उप चुनाव कराने की अधिसूचना जारी कर दी है. आयोग की अधिसूचना के अनुसार प्रदेश के 18 जिलों की 22 नगर निकाय में सदस्य, चार नगर निकायों में अध्यक्ष और चार नगर निगमों में पार्षद के रिक्त पदों पर उपचुनाव कराया जाएगा. ये पद संबंधित जगहों पर किसी की मृत्यु, त्यागपत्र देने और अन्य किसी कारण से रिक्त हुए थे. अधिसूचना के अनुसार चार मई को मतदान कराया जाएगा.

इस तरह होगी उपचुनाव की प्रक्रिया
जारी अधिसूचना के अनुसार रिक्त पदों पर 31 मार्च और 1 अप्रैल को 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन किया जाएगा. नामांकन पत्रों की जांच सात अप्रैल को होगी. नामांकन वापसी 9 अप्रैल को होगी. चुनाव चिह्न यानी प्रतीक चिह्न का आवंटन 10 अप्रैल को किया जाएगा और चार मई को मतदान होगा. इसके बाद 6 मई को मतगणना होगी.
इसे भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश : बंगाली क्लब ने सहेजे हैं नेताजी के कदमों के निशान


ABOUT THE AUTHOR

...view details