उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब मंडुआडीह नहीं... बोलिए बनारस रेलवे स्टेशन, नोटिफिकेशन जारी - Railways Minister Piyush Goyal

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्थित मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस रेलवे स्टेशन किया गया था, जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. दरअसल रेलवे स्टेशन का नाम बदले जाने को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इसकी संस्तुति की थी.

etv bharat
बदला गया मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम.

By

Published : Sep 17, 2020, 7:59 PM IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अंतर्गत आने वाले मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है. वहीं रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग की तरफ से आधिकारिक रूप से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. अब मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बनारस रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा.

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण की तरफ से एक जारी अधिसूचना जारी की गई, जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की तरफ से वाराणसी जनपद में स्थित मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस रेलवे स्टेशन करने की संस्तुति के बाद विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसकी प्रतिलिपि सभी संबंधित विभागों को भेज दी गई है. वहीं देश के केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बनारस रेलवे स्टेशन किए जाने की जानकारी दी है.


रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मंडुवाडीह स्टेशन को अब पूरे देश में लोकप्रिय व प्रसिद्ध नाम बनारस से जाना जाएगा. इसके लिए उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल द्वारा केंद्र सरकार के अनापत्ति पत्र के आधार पर इस स्टेशन का नाम परिवर्तित कर बनारस रखने की अनुमति दी गई.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन किया गया था. इसके बाद अब वाराणसी स्थित मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वाराणसी रेलवे स्टेशन करने का औपचारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details