लखनऊ :12 आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति किए जाने को लेकर सरकार की अधिसूचना जारी कर दी है. हाल ही में सरकार की ओर से 107 आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति संबंधित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक की गई थी. इन अधिकारियों की पदोन्नति करने का फैसला कमेटी ने कर दिया था. जिसमें जो प्रमुख अधिकारी हैं उनकी अधिसूचना नियुक्ति विभाग की ओर से शनिवार को जारी कर दी गई है. माना जा रहा है कि बाकी आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन की अधिसूचना भी जल्द नियुक्ति विभाग जारी कर देगा.
12आईएएस की पदोन्नति की अधिसूचना जारी - अधिसूचना जारी
14:36 December 31
1998 बैच के आईएएस अधिकारी आलोक कुमार तृतीय और अनिल कुमार तृतीय, अनिल कुमार सागर, पनधारी यादव, अजय चौहान और नीना शर्मा को प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नति करने की अधिसूचना कर दी गई है. इसके अलावा सुहास एलवाई, चैत्रा वी, डॉ. मधुर कुमार स्वामी बी, प्रभु नारायण सिंह, अभय कुमार और डॉ. आदर्श सिंह को सचिव पद पर पदोन्नत किया गया है. सचिव पद पर पदोन्नति किए गए आईएएस अधिकारी 2007 बैच के हैं. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के आदेश पर यह अधिसूचना नियुक्ति विभाग के विशेष सचिव धनंजय शुक्ला की ओर से जारी की गई है. एक जनवरी 2023 के सभी अधिकारी अपने नए पद को सुशोभित करेंगे. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में इन सभी आईएएस अधिकारियों को उनके पद की जगह नई पोस्टिंग दी जाएगी, जिससे उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. बताया जा रहा है कि बिना किसी जांच, बिना किसी आरोप के समाजवादी पार्टी की सरकार में सबसे खास आईएएस अधिकारियों में से एक रहे पनधारी यादव को जिस तरह से निर्विवाद रूप से प्रमुख सचिव पद पर प्रमोशन मिला है उससे ब्यूरोक्रेसी से जुड़े लोग अचरज में हैं. माना जा रहा था कि योगी सरकार में पनधारी यादव पर विभिन्न मामलों में कार्रवाई की जा सकती है, लेकिन कार्यवाही करने की जगह उनको आसानी से पदोन्नति मिल जाना भी बड़े सवाल खड़े कर रहा है.
यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव के लिए गठित पिछड़ा वर्ग आयोग की पहली बैठक आज, अहम फैसले होंगे