उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

26 मार्च को जारी हो सकती है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना

उत्तर प्रदेश में अब राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि 26 मार्च को राज्य निर्वाचन आयोग अधिसूचना जारी कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक अगले सप्ताह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक होगी.

राज्य निर्वाचन आयोग
राज्य निर्वाचन आयोग

By

Published : Feb 14, 2021, 9:59 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. अब राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. हालांकि अभी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि 26 मार्च को राज्य निर्वाचन आयोग अधिसूचना जारी कर सकता है.

24 अप्रैल तक हो सकते हैं मतदान
26 मार्च को अगर राज्य निर्वाचन आयोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी कर देता है तो उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश सरकार 24 अप्रैल से पहले मतदान करवा सकती है. 27 अप्रैल के आसपास मतगणना कराए जाने की संभावना है. हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक 30 अप्रैल तक चुनाव सम्पन्न कराने हैं. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग 22 से 26 मार्च के बीच अधिसूचना जारी करने पर विचार कर रहा है. मई में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव सम्पन्न होना है.

तैयारियों को दिया जाएगा अंतिम रूप
चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन जिलाधिकारियों और अन्य अधिकारियों के साथ जल्द बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप देगा. सूत्रों के मुताबिक अगले सप्ताह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details