लखनऊः केजीएमयू में कार्यपरिषद की बैठक 28 जनवरी को होगी. इसमें कई मसले रहेंगे. खासकर शिक्षकों के भ्रष्टाचार से लेकर प्रमोशन तक के प्रकरण हैं. इसको लेकर गहमागहमी तेज हो गई है.
केजीएमयू में कैंसर मरीजों को और बेहतर इलाज मिलेगा. रेडियोथेरेपी विभाग में 115 पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती होगी. इसमें टेक्नीशियन और दूसरे संवर्ग के पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं. अभी रेडियोथेरेपी विभाग में 25 डॉक्टर और रेजिडेंट हैं. करीब 30 पैरामेडिकल स्टाफ हैं. 84 बेड पर कैंसर मरीज भर्ती किये जा रहे हैं.
साल 2019 की एसआर परीक्षा के पेपर लीक मामले में कार्रवाई की शुरुआत हो गई है. मंडलायुक्त ने अपनी जांच में तीन शिक्षकों को दोषी करार दिया था. तीन में से दो शिक्षकों को नोटिस जारी करने की तैयारी हो गई है. वहीं एक शिक्षक को इससे छूट दी गई है. ये मामला भी कार्य परिषद के सामने रखा जाएगा. कार्य परिषद को फैसला करना है कि इस मामले में क्या कार्रवाई करना है.