लखनऊ : राजधानी के गोमतीनगर स्थित सन हॉस्पिटल की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया था, जिसके माध्यम से तीमारदारों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर चल रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए कहा गया था. मामले की जांच में पाया गया कि हॉस्पिटल प्रबंध तंत्र अतिरिक्त ऑक्सीजन हासिल करने के लिए दबाव बना रहा था. इस पर जिला प्रशासन ने सन हॉस्पिटल को नोटिस भेज कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है.
जिलाधिकारी के आदेश पर हुई जांच
जिलाधिकारी लखनऊ के निर्देश पर इस मामले की जांच उप जिलाधिकारी सदर ने की. जांच में पाया गया कि हॉस्पिटल में 08 ऑक्सीजनयुक्त जम्बो सिलेंडर, 02 बी टाइप ऑक्सीजनयुक्त सिलेंडर और कंसंट्रेटर मौजूद हैं. साथ ही हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है.