उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अहाना इन्क्लेव के निर्माण पर निर्माण निगम को नोटिस, नगर आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने अहाना इन्क्लेव के निर्माण (Ahana Enclave construction in Lucknow) पर निर्माण निगम को नोटिस जारी किया. उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता पर नाराजगी जाहिर की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 16, 2023, 7:00 AM IST

लखनऊ: नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को जोन-8 में चल रहे नालों व नालियों की सफाई कार्य तथा म्युनिसिपल बाण्ड से निर्मित की जा रही लखनऊ में अहाना योजना (Ahana Enclave construction in Lucknow) का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने यूपीआरएनएन के कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता पर असंन्तोष व्यक्त किया. उन्होंने संस्था को तत्काल नोटिस (Notice to Nirman Nigam in lucknow ) जारी करने के निर्देश दिये. वाह्य विकास कार्यों के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यो की प्रगति बढ़ाने एवं एसटीपी को सम्पर्क मार्ग से जोड़ने एवं रिटेनिंग वाल को टावर एच-6 के कोने तक निर्मित करने के निर्देशित किया गया.

नगर आयुक्त ने टावर सं.-44 एवं 45 की लिफ्ट को तत्काल चालू करने के निर्देश दिए. नगर आयुक्त ने सबसे पहले खजाना चौराहे से रेलवे लाइन की ओर जाने वाले बड़े नाले का निरीक्षण किया. यहां पोकलैण्ड से सफाई कार्य होते पाया गया. इसके अतिरिक्त सेक्टर-एच व आशियाना क्षेत्र में होने वाले जलभराव की समस्या के दृष्टिगत सेक्टर-एच स्थित पम्प हाउस का निरीक्षण करते हुए वर्तमान पम्पों को आवश्कतानुसार अधिक क्षमता का पम्प स्थापित करने एवं जर्जर पम्प हाउस की मरम्मत अथवा नवनिर्माण किये जाने का निर्देश दिये.

इन सेक्टरों मे भी सफाई कार्य होते पाया गया. निरीक्षण के समय महेश चन्द्र वर्मा मुख्य अभियन्ता (सिविल) संजय कटियार मुख्य अभियन्ता (आरआर) एवे जोनल अधिकारी, नगर अभियन्ता, जोनल सफाई आफिसर आदि उपस्थित थे. अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्रों की जलनिकासी भी किला मोहम्मदी ड्रेन के माध्यम से होती है. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने जलनिकासी के लिए किला मोहम्मदी ड्रेन के विभिन्न स्थलों शहीद पथ अण्डरपास, रायल सिटी होते हुए इठुरिया गॉव स्थित पुलिया एवं झील का निरीक्षण किया.

जलकल विभाग के महाप्रबंधक राम कैलाश (Waterworks Department General Manager Ram Kailash) ने बताया कि 16 मई को मुसाहिबगंज टंकी की सफाई होगी. वहीं 17 को मल्लपुर, 18 मई को पक्का बाग एक, 19 को पक्का बाग दो व 20 मई को आजादनगर ओवरहेड टैंक की सफाई की जाएगी. जोन छह में एलडीए की छोटी टंकी की सफाई 22 मई, बड़ी टंकी की सप्लाई 23 मई और कश्मीरी मोहल्ला की टंकी की सफाई 24 मई को की जाएगी. उन्होंने बताया कि संबंधित मोहल्लों में सफाई के लिए निर्धारित तारीख पर सुबह पानी मिलेगा, लेकिन शाम को देर से और कम दबाव पर पानी मिल सकेगा. इसलिए टंकी सफाई के लिए निर्धारित तारीख से एक दिन पहले लोग पानी का भंडारण कर लें, जिससे दिक्कत न हो.

ये भी पढ़ें - लखनऊ में अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काटा, ट्विटर पर शेयर की जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details