लखनऊ: बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से शनिवार को 6 छात्रों को नोटिस जारी किया गया. इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और आंबेडकर यूनिवर्सिटी दलित स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AUDSU) के कार्यकर्ता भी शामिल हैं. विश्वविद्यालय में एक और 2 मार्च की घटनाओं के मामले में यह नोटिस जारी किया गया है. इन छात्रों को 6 मार्च यानी रविवार को उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है.
यह है मामला
बीबीएयू में एक मार्च को शिवरात्रि के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ सामान्य छात्र और शिक्षक भी शामिल हुए थे. इसी शाम आंबेडकर यूनिवर्सिटी दलित स्टूडेंट एसोसिएशन की तरफ से विश्वविद्यालय परिसर में कुछ पोस्टर लगाए गए. इन पोस्टर में अंबेडकर की 22 प्रतिज्ञा को दिखाया गया है. इसमें हिंदू देवी देवताओं के विरोध में भी उनकी प्रतिज्ञा शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- केजीएमयू इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी में होगी भर्ती, 200 कर्मियों को हटाने का निर्देश
इन पोस्टर्स को लेकर 2 मार्च बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके बाद विवाद और भड़क गया. तभी से विश्वविद्यालय में विवाद की स्थिति बनी हुई है. पूरे मामले को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से 4 मार्च को एक जांच समिति का गठन किया गया.