लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh Raj Road Transport Corporation) के अधिकारी परिवहन मंत्री की ही बात नहीं मानते हैं. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने आदेश दिया था कि 25 यात्री से कम वाली बसों को रूट पर न भेजा जाए. उन सवारियों को दूसरी बस में ट्रांसफर किया जाए. बस स्टेशन से जो आखिरी बस जा रही हो उसी बस का संचालन किया जाए, लेकिन प्रदेश के विभिन्न रीजनों के अधिकारियों ने मंत्री की बातों को अनसुना और अनदेखा कर दिया और अपना ही निजाम चलाया.
नतीजा यह हुआ कि परिवहन निगम को कम यात्रियों वाली बसों के संचालन से काफी घाटा हुआ है. जब ऐसे रीजनाें का सर्वे कराया गया तो अधिकारियों की मनमानी उजागर हुई. अब ऐसे पांच रीजन के अधिकारियों को प्रधान प्रबंधक संचालन की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक संचालन मनोज कुमार पुंडीर ने 50% से कम लोड फैक्टर पर सेवा प्राप्त करने वाले क्षेत्र का सर्वे कराया.
इस सर्वे में परिवहन निगम के क्षेत्रीय अधिकारियों की मनमानी सामने आई है. सहारनपुर क्षेत्र में कुल 107 बसों का निरीक्षण किया गया जिसमें 16 बसें 25 यात्री से कम वाली थीं, जिनका संचालन कराया गया. इन्हें हरिद्वार और देहरादून भेजा गया था. मेरठ में 111 बसों का निरीक्षण किया गया जिसमें 25 यात्री से कम बसें, अयोध्या रीजन में 136 बसों का इंस्पेक्शन किया गया, 25 यात्री से कम 42 बसें, लखनऊ में 152 बसों का निरीक्षण (Running roadways buses with less than 25 passengers) किया गया.
इनमें 49 बसें, नोएडा में 77 बसों का सर्वे किया गया जिनमें 28 बसें, गाजियाबाद में 210 बसों का निरीक्षण किया गया जिनमें 92 बसें, अलीगढ़ में 128 बसों का इंस्पेक्शन हुआ जिनमें 57 बसें, गोरखपुर में 163 बसों का निरीक्षण किया गया जिनमें 74 बसें, इटावा में 43 बसों का निरीक्षण किया गया जिनमें 20 बसें, मुरादाबाद में 242 बसों का निरीक्षण किया गया जिसमें 119 बसें, हरदोई में 117 बसों के निरीक्षण में 68 बसें, आगरा में 56 बसों के निरीक्षण में 48 बसें और बरेली में 137 बसों में से 120 बसें 25 यात्रियों से कम होने पर भी संचालित कराई गईं, जिससे परिवहन निगम को बड़ा नुकसान हुआ.