लखनऊ:नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में राजधानी में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान करीब 4.50 करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है. जिला प्रशासन ने 150 उपद्रवियों को वसूली का नोटिस भी जारी किया है. प्रशासन का कहना है कि अभी और उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.
CAA Protest: लखनऊ में वसूली की कार्रवाई तेज, 150 उपद्रवियों को 4.50 करोड़ का नोटिस जारी - लखनऊ प्रशासन
यूपी की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन में निजी और सार्वजनिक संपत्ति की क्षति हुई थी. प्रदर्शन के दौरान लगभग 4.50 करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
फाइल फोटो.
इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: हाड़ कपा देने वाली ठंड के बीच सड़क पर निकले सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने निजी और सार्वजनिक संपत्ति की क्षति के बदले हिंसक प्रदर्शनकारियों से वसूली और संपत्ति जब्त करने के निर्देश दिए थे. लखनऊ जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए लोगों को नोटिस जारी किया है.