लखनऊ :परिवहन विभाग के अधिकारी अस्पतालों के सामने अभियान चलाकर ज्यादा वसूली करने वाले एंबुलेंस चालकों पर शिकंजा कस रहे हैं. सोमवार को शहर के कोवा अस्पताल के एक एंबुलेंस चालक के खिलाफ छानबीन करते हुए ज्यादा किराया वसूलने पर उसे नोटिस जारी किया गया है. उधर, कोवा हॉस्पिटल से विवेकानंद हॉस्पिटल की कुछ ही किलोमीटर की दूरी के लिए चालक ने 10,000 रुपये की मांगने की शिकायत मिली. अधिकारियों ने केजीएमयू हॉस्पिटल के पास ज्यादा किराया वसूली पर एंबुलेंस का चालान भी कर दिया.
इसे भी पढ़ें-20 मई तक बंद रहेंगे यूपी के सभी शिक्षण संस्थान
एक का चालान, एक को नोटिस
वरिष्ठ सहायक संभागीय अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि मुंशी पुलिया के कोवा अस्पताल की एंबुलेंस के ज्यादा किराया वसूलने की जानकारी एक शिकायतकर्ता से मिली. इसके बाद प्रवर्तन टीम के साथ मौके पर जांच पड़ताल की गई. एंबुलेंस यूपी 32 जेएन 6712 जो लखनऊ के रहमानपुर निवासी दीनदयाल के नाम से आरटीओ में दर्ज है.