उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में तय किराए से ज्यादा वसूल रहा था एंबुलेंस चालक, अधिकारियों ने जारी किया नोटिस

राजधानी लखनऊ के प्राइवेट अस्पताल के बाहर एंबुलेंस चालकों पर अधिक पैसा लेने का आरोप लगा है. सोमवार को एक एंबुलेंस चालक के खिलाफ छानबीन करते हुए ज्यादा किराया वसूले जाने पर नोटिस जारी किया गया है.

कोवा हॉस्पिटल
कोवा हॉस्पिटल

By

Published : May 10, 2021, 9:03 PM IST

लखनऊ :परिवहन विभाग के अधिकारी अस्पतालों के सामने अभियान चलाकर ज्यादा वसूली करने वाले एंबुलेंस चालकों पर शिकंजा कस रहे हैं. सोमवार को शहर के कोवा अस्पताल के एक एंबुलेंस चालक के खिलाफ छानबीन करते हुए ज्यादा किराया वसूलने पर उसे नोटिस जारी किया गया है. उधर, कोवा हॉस्पिटल से विवेकानंद हॉस्पिटल की कुछ ही किलोमीटर की दूरी के लिए चालक ने 10,000 रुपये की मांगने की शिकायत मिली. अधिकारियों ने केजीएमयू हॉस्पिटल के पास ज्यादा किराया वसूली पर एंबुलेंस का चालान भी कर दिया.

इसे भी पढ़ें-20 मई तक बंद रहेंगे यूपी के सभी शिक्षण संस्थान

एक का चालान, एक को नोटिस

वरिष्ठ सहायक संभागीय अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि मुंशी पुलिया के कोवा अस्पताल की एंबुलेंस के ज्यादा किराया वसूलने की जानकारी एक शिकायतकर्ता से मिली. इसके बाद प्रवर्तन टीम के साथ मौके पर जांच पड़ताल की गई. एंबुलेंस यूपी 32 जेएन 6712 जो लखनऊ के रहमानपुर निवासी दीनदयाल के नाम से आरटीओ में दर्ज है.

उन्होंने बताया कि चालक ने स्वीकार किया कि उसने ज्यादा किराया मांगा है. इसके बाद कार्यालय से निर्धारित दर से ज्यादा किराया लेने के अभियोग में वाहन स्वामी को नोटिस जारी किया गया है.

तीन दिन के अंदर जवाब ना देने पर एंबुलेंस का पंजीकरण तीन माह तक निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी. बताया कि इसी तरह केजीएमयू के निकट एंबुलेंस यूपी 32 जेएन 6771 निर्धारित किराए से ज्यादा वसूलने पर समुचित धाराओं में चालान किया गया. इससे पहले रविवार को भी दो एंबुलेंस पर कार्रवाई की गई.

चस्पा नहीं कर रहे निर्धारित किराया सूची

अधिकारियों ने एंबुलेंस चालकों को हिदायत दी थी कि परिवहन विभाग की तरफ से तय किराया एंबुलेंस पर चस्पा करें जिससे लोग ठगी का शिकार न हों. इसके बावजूद एंबुलेंस संचालकों ने ऐसा कुछ भी नहीं किया. वह धड़ल्ले से मुंहमांगी रकम तीमारदारों से वसूल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details