लखनऊ :जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) के तमाम प्रयासों के बावजूद यूपी बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी करने शिक्षक नहीं आ रहे हैं. इसको लेकर डीआईओएस ने पांच कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी कर शिक्षकों की निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
यूपी बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी को शुरू हुई है. पहले दिन ही बड़ी संख्या में शिक्षक परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी करने नहीं पहुंचे. परीक्षा शुरू होते ही विभिन्न परीक्षा केंद्रों से कंट्रोल रूम को फोन आने लगे कि उनके यहां कक्ष निरीक्षकों की कमी हो गई है. जिनकी ड्यूटी लगी थी वह नहीं आए हैं. कक्ष निरीक्षक उपलब्ध कराए जाएं. इसके बाद डीआईओएस कार्यालय ने रिजर्व कोटे से शिक्षकों भेजकर काम चलाया. परीक्षा ड्यूटी से गैर हाजिरी शिक्षकों को नोटिस भी जारी की, फिर भी स्थिति में सुधार नजर नहीं आ रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने पांच कॉलेजों के प्रधानाचार्य को नोटिस जारी किया है. उन्होंने इसमें प्रधानाचार्यों से कहा है कि आपके विद्यालय के शिक्षकों ने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी नहीं की है, जबकि दूरभाष एवं वाट्सएप के जरिए शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. इसके बावजूद शिक्षक ड्यूटी करने नहीं पहुंचे हैं.
डीआईओएस ने प्रधानाचार्यों से कहा कि यह अन्तिम चेतावनी है. लिहाजा अपने शिक्षकों को 20 फरवरी को सुबह सात बजे तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर ड्यूटी करने का निर्देश देकर कार्यालय को अवगत कराएं. ऐसा नहीं करने पर आपके विद्यालय के खिलाफ डिबार या मान्यता वापस लेने की कार्रवाई के लिए सक्षम अधिकारी के पास संस्तुति कर दी जाएगी.
कॉलेज के नाम
- एमजेएसएस पब्लिक इंटर कॉलेज, ज्योतिनगर, लखनऊ.
- सुशीला पब्लिक इंटर कॉलेज, लखनऊ
- आदर्श पब्लिक स्कूल, सेक्टर-आई, एलडीए कॉलोनी
- न्यू होरीजोन एकेडमी, कृष्णा नगर, लखनऊ
- पीआर इंटर कॉलेज, एलडीए कॉलोनी, लखनऊ
कई केंद्रों का किया निरीक्षण :जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) राकेश कुमार ने माध्यमिक स्कूलों में बने स्ट्रांग रूम का देर रात तक निरीक्षण किया. स्ट्रांग रूम में यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र रखे गए हैं. उन्होंने वहां पर सुरक्षा व्यवस्था को परखा. गौरतलब है कि यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने दो दिन पूर्व प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी देर रात तक करने का निर्देश दिया है.
यूपी बोर्ड के सचिव के निर्देश के बाद लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने राष्ट्रीय उद्योग आश्रम इंटर काॅलेज मटियारी, श्री अयोध्या सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज चिनहट, आरबीएम इंटर कॉलेज लोनापुर, न्यू विजडम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज मल्हौर स्टेशन रोड चिनहट और विजडम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज चिनहट का रात में दौरा किया. उन्होंने स्कूलों में प्रश्न पत्रों के लिए बने स्ट्रांग रूम की जांच पड़ताल की. निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरों को देख कि वह चल रहे हैं या नहीं. कंट्रोल रूम पूरी तरह से सील या नहीं. बोर्ड के सचिव ने शुकवार को आदेश दिया था कि सभी जिला विद्यालय निरीक्षक परीक्षा समाप्त होने के बाद देर रात स्कूलों में प्रश्न पत्रों के लिए बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की निगरानी करेंगे. देखेंगे स्ट्रांग रूम की चाभी केंद्र पर तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट की अभिरक्षा में सुरक्षित है. साथ ही चेतावनी दी कि इस काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
यह भी पढ़ें : UP Vegetable price : करेला व परवल के दाम बढ़े, जानिए आज का भाव