लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव गृह विभाग अवनीश कुमार अवस्थी ने 26 जिलों के पुलिस कप्तानों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. उनकी तरफ से देर रात जारी बयान में कहा गया कि उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में जारी निर्देशों के बावजूद प्रदेश के कुछ जिलों से पराली के अवशेष जलाए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं.
खास बातें-
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी पराली जलाए जाने की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है.
- सीएम योगी के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव गृह ने 26 पुलिस कप्तानों को नोटिस जारी किया है.
- प्रदेश के 26 जिलों के पुलिस अधीक्षकों से तीन दिसंबर तक जवाब मांगा गया है.
- शासन ने इन पुलिस कप्तानों को एक अक्टूबर से 25 नवंबर तक पराली जलाने की घटनाओं की सूची भी भेजी है.