लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल एलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस सत्र करीब 2000 से अधिक नए छात्रों ने हॉस्टल के लिए आवेदन किया है. फिलहाल कोविड-19 व एलयू के चार बड़े छात्रावासों में मरम्मत का कार्य होने के कारण मौजूदा समय में सिर्फ 1200 स्टूडेंट्स को ही हॉस्टल एलॉट किया जा रहा है. वहीं इस साल विश्वविद्यालय के बहुत से स्टूडेंट्स को रहने के लिए बाहर कमरा लेना पड़ेगा.
डीएसडब्ल्यू प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि कुलपति प्रो. अलोक कुमार राय के निर्देश पर इस वर्ष स्टूडेंट्स को हॉस्टल में रहने व खाने की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. चार बड़ें हॉस्टलों की मरम्मत करवाई जा रही है ताकी जिन स्टूडेंट्स को हॉस्टल्स के कमरों से शिकायत रहती थी. उनकी शिकायतों को दूर किया जा सके. उन्होंने बताया कि मरम्मत कार्य के चलते अभी सिर्फ 1200 स्टूडेंट्स को ही हॉस्टल एलॉट किया जा रहा है. जिन छात्रावासों में मरम्मत का कार्य पूरा होता जाएगा. उन छात्रावासों में स्टूडेंट्स के द्वारा प्राप्त आवेदनों में से हॉस्टल एलॉट किए जाने की प्रक्रिया जारी रहेगी.