उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे चलाएगा त्योहार स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी सुविधा - त्योहार स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने त्योहारों को देखते हुए त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इससे यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.

रेलवे चलाएगा त्योहार स्पेशल ट्रेनें
रेलवे चलाएगा त्योहार स्पेशल ट्रेनें

By

Published : Nov 2, 2021, 10:56 PM IST

लखनऊ: उत्तर रेलवे ने आगामी त्‍यौहार के दौरान यात्रियों के सुविधाजनक सफर के लिए आरक्षित त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करने का फैसला लिया है. रेलवे के इस कदम से यात्रियों को यात्रा में काफी राहत मिलेगी.

09766 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर त्‍यौहार स्‍पेशल
09766 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी छह नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर दो बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12.50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में 09767 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी सात नवंबर को मुजफ्फरपुर से दोपहर तीन बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन दोपहर एक बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

रेलवे चलाएगा त्योहार स्पेशल ट्रेनें
04998 दिल्‍ली जंक्शन-दरभंगा त्‍यौहार स्‍पेशल

04998 दिल्‍ली जंक्शन-दरभंगा त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी सात को दिल्‍ली जंक्शन से मध्‍यरात्रि 00.15 बजे चलकर उसी रात 09.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में 04997 दरभंगा-दिल्‍ली जंक्शन त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी सात को दरभंगा से रात 11.30 बजे रवाना होकर अगले दिन की रात 09.40 बजे दिल्‍ली जंक्शन पहुंचेगी. यह त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाडी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर,नरकटियागंज, रक्‍सौल व सीतामढ़ी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

04742 आनंदविहार टर्मिनल-बरौनी आरक्षित त्‍यौहार स्‍पेशल
04742 आनंदविहार टर्मिनल-बरौनी आरक्षित त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी सात को आनंद विहार टर्मिनस से दोपहर दो बजे चलकर अगले दिन सुबह 11.55 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04741 बरौनी- नई दिल्‍ली आरक्षित स्‍पेशल रेलगाड़ी आठ नवंबर को बरौनी से दोपहर दो बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12.20 बजे आनन्दविहार टर्मिनल पहुंचेगी.

04744 दिल्‍ली जंक्शन-सहरसा त्‍यौहार स्‍पेशल

04744 दिल्‍ली जंक्शन-सहरसा त्‍यौहार स्‍पेशल ट्रेन सात नवंबर को दिल्‍ली से दोपहर 03.30 बजे चलकर अगले दिन शाम 04.45 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04743 सहरसा- दिल्‍ली जंक्शन त्‍यौहार स्‍पेशल ट्रेन आठ को सहरसा से शाम 06.30 बजे चलकर अगले दिन शाम 06.45 दिल्‍ली जंक्शन पहुंचेगी.

09623 उदयपुर-किशनगंज त्‍यौहार स्‍पेशल

09623 उदयपुर-किशनगंज त्‍यौहार स्‍पेशल ट्रेन सात को उदयपुर से शाम चार बजे चलकर तीसरे दिन दोपहर 12.30 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी दिशा 09624 किशनगंज-उदयपुर त्‍यौहार स्‍पेशल ट्रेन 11 नवंबर को किशनगंज से सुबह 05.20 बजे चलकर तीसरे दिन मध्‍यरात्रि उदयपुर पहुंचेगी. यह त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी लखनऊ से भी गुजरेगी.

इसे भी पढ़ें-पूर्वांचल के सियासी मिजाज को परखने के लिए 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details