उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन का योगदान, पीएम केयर फंड में दिये एक लाख रुपये

प्रदेश के उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन ने पीएम केयर फंड में एख लाख रुपये का योगदान दिया है. यह योगदान प्रदेश चीफ सेक्रेटरी से भेंट कर संगठन की अध्यक्ष ने चेक देकर किया.

उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन ने दिया एक लाख का योगदान.
उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन ने दिया एक लाख का योगदान.

By

Published : Apr 2, 2020, 4:58 PM IST

लखनऊ: कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए पूरा देश ही एक साथ खड़ा है. सरकार की लोग अपने स्तर से सभी मदद करने में लगे हुए हैं. प्रधानमंत्री केयर फंड में लगातार लोग अपना योगदान दे रहे हैं.

इसमें सरकारी कार्यालय और आम लोग भी पीछे नहीं हैं. अब उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन ने पीएम केयर फंड में एख लाख रुपये का योगदान दिया है.

उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन लखनऊ की अध्यक्ष अपर्णा त्रिपाठी ने प्रदेश चीफ सेक्रेटरी से भेंट कर एक लाख रुपये का चेक इस सौंपा. उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री केयर फंड में सहायता दी गयी है.

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन ने जरूरतमंद व्यक्तियों को लगभग 110 पैकेट खाद्य सामग्री का भी वितरण किया है. इसमें गुणवक्ता युक्त चावल, आटा, तेल और अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री थी.

हमारा संगठन इस घड़ी में अपने राष्ट्र एवं सम्मानित देशवासियों के साथ समर्पण और पूर्ण सेवाभाव के साथ खड़ा है. राष्ट्र की सजग प्रहरी भारतीय रेल द्वारा प्रत्येक आपदा एवं विषम परिस्थिति में पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है.
-अपर्णा त्रिपाठी, अध्यक्ष, उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन

ABOUT THE AUTHOR

...view details