लखनऊ: मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री की उपस्थिति में मनरेगा योजना के अंतर्गत रेलवे विभाग के कार्यों को कराए जाने के लिए वरिष्ठ शाखाधिकारियों के साथ बैठक की गई. बैठक में मनरेगा की कार्यप्रणाली और रेलवे के श्रमिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए विस्तार से चर्चा की गई.
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) के तहत काम कराने की तैयारी शुरू हो गई है. गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री के नेतृत्व में वरिष्ठ शाखाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मनरेगा कार्यालय से आईटी को-ऑर्डेनेटर निहारिका सिंह और अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ऐश्वर्य अस्थाना भी पहुंचीं. इस दौरान दोनों ने पावर प्वाइंट के जरिए बताया कि मनरेगा की कार्यप्रणाली और रेलवे के श्रमिकों को रोजगार देने के लिए जिला स्तर पर राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ किस तरह से समन्वय स्थापित किया जाए.