उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर रेलवे ने 2021 में बेचा इतना कबाड़ कि बन गया रिकॉर्ड - उत्‍तर रेलवे ने बनाया रिकार्ड

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप की बिक्री में रिकॉर्ड बनाते हुए इससे 402.51 करोड़ रुपए का राजस्‍व अर्जित किया है. यह पिछले वित्‍तीय वर्ष की इसी अवधि में अर्जित किए गए 208.12 करोड रुपये की बिक्री से 93.40% अधिक है. उत्‍तर रेलवे ने सितंबर में 200 करोड रुपए, अक्‍टूबर में 300 करोड रुपए और दिसम्‍बर में 400 करोड रुपए के स्‍क्रैप बिक्री आंकड़ों को लांघते हुए सभी क्षेत्रीय रेलों और उत्‍पादन इकाइयों में पहला स्‍थान प्राप्‍त किया है.

बिक्री
बिक्री

By

Published : Dec 30, 2021, 7:45 PM IST

लखनऊ: उत्तर रेलवे ने इस साल कबाड़ की इतनी ज्यादा बिक्री की है कि रिकॉर्ड ही बन गया. कबाड़ से ही उत्तर रेलवे ने 402 करोड रुपए से ज्यादा की कमाई कर डाली. पिछले सालों की तुलना में स्क्रैप की बिक्री में उत्तर रेलवे ने 93 फीसद से ज्यादा बढ़ोतरी की. उत्तर रेलवे जीरो स्क्रैप स्टेटस हासिल करने और इस वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक स्क्रैप बिक्री रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए मिशन मोड में लगा हुआ है.

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप की बिक्री में रिकॉर्ड बनाते हुए इससे 402.51 करोड़ रुपए का राजस्‍व अर्जित किया है. यह पिछले वित्‍तीय वर्ष की इसी अवधि में अर्जित किए गए 208.12 करोड रुपये की बिक्री से 93.40% अधिक है. उत्‍तर रेलवे ने सितंबर में 200 करोड रुपए, अक्‍टूबर में 300 करोड रुपए और दिसम्‍बर में 400 करोड रुपए के स्‍क्रैप बिक्री आंकड़ों को लांघते हुए सभी क्षेत्रीय रेलों और उत्‍पादन इकाइयों में पहला स्‍थान प्राप्‍त किया है. उत्‍तर रेलवे ने नवम्‍बर में रेलवे बोर्ड द्वारा दिए गए 370 करोड़ रुपये के स्‍क्रैप बिक्री लक्ष्‍य को भी हासिल किया.

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि उत्‍तर रेलवे अन्‍य क्षेत्रीय रेलों और उत्‍पादन इकाईयों की तुलना में सबसे आगे है. जीएम गंगल ने कहा कि स्‍क्रैप का निपटान एक महत्‍वपूर्ण गतिविधि है. स्‍क्रैप से राजस्‍व अर्जित करने के अलावा यह कार्य-परिसरों को साफ-सुथरा भी रखने में मदद करता है. रेलवे लाइनों के आस-पास रेल पटरी के टुकड़ों, स्‍लीपरों, टाईबारों के पड़े रहने से संरक्षा जोखिम रहता है. इसी प्रकार उपयोग में न लाए जा रहे ढांचों जैसे पानी की टंकियों, केबिनों, क्‍वार्टरों और अन्‍य निर्माणों के दुरुपयोग की भी संभावना रहती है.

उन्होंने बताया कि स्‍क्रैप (पीएससी स्‍लीपरों जोकि उत्‍तर रेलवे पर बड़ी मात्रा में एकत्रित हैं) का निपटान किया जा रहा है ताकि राजस्‍व अर्जित करने के साथ-साथ रेल गतिविधियों के लिए रेल भूमि खाली रहे. उत्‍तर रेलवे जीरो स्‍क्रैप स्‍टेटस हासिल करने और इस वित्‍तीय वर्ष में सर्वाधिक स्‍क्रैप बिक्री रिकॉर्ड स्‍थापित करने के लिए मिशन मोड में कार्य करते हुए अपने परिसरों को स्‍वच्‍छ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

इसे भी पढ़ें-Year Ender 2021: कोरोना के कारण परिवहन, रेलवे और मेट्रो के लिए रहा बुरा साल

ABOUT THE AUTHOR

...view details