लखनऊ: कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में उत्तर रेलवे के सभी मंडल और कारखाने अपने-अपने स्तर से जुटे हुए हैं. उत्तर रेलवे के कारखानों में अब तक 2464 पीपीई किट का निर्माण किया गया है. इसके साथ ही एक दिन में 1003 कवरआल का रिकॉर्ड निर्माण करके प्रतिदिन एक हजार किट के निर्माण की क्षमता हासिल कर ली है.
लखनऊ: कोरोना से जंग, रेलवे ने 1 दिन में बनाया 1003 पीपीई किट
कोरोना के खिलाफ जंग में उत्तर रेलवे के सभी मंडल और जुटे हुए हैं. उत्तर रेलवे के कारखानों ने एक दिन में रिकॉर्ड 1003 पीपीई किट का निर्माण किया है.
उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला ने बताया कि पीपीई किट के निर्माण के अलावा उत्तर रेलवे के कारखाने मास्क, सेनिटाइजर का निर्माण करने के साथ-साथ रेल डिब्बों को आइसोलेशन वार्डों में बदलने का कार्य कर रहे हैं. 19 अप्रैल तक उत्तर रेलवे के कारखानों में 32682 मास्क, 4715 लीटर सेनिटाइजर का निर्माण किया गया है.
उन्होंने बताया कि 540 रेल डिब्बों को आइसोलेशन वार्डों में तब्दील किया गया है. इन निर्माण कार्यों के दौरान कर्मचारी स्वच्छता का ध्यान रखने के साथ-साथ सामाजिक दूरी का ध्यान भी रख रहे है.