उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने रिफंड किए यात्रियों के पैसे - senior dcm jagtosh shukla

लॉकडाउन के बाद से पूरे देश में ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था. यात्रियों ने जो टिकट बुक कराए थे, रेलवे ने उनका रिफंड करना शुरू कर दिया है. उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम जगतोश शुक्ला ने बताया कि सभी यात्रियों के पैसे वापस किए जा रहे हैं.

उत्तर रेलवे.
उत्तर रेलवे.

By

Published : Jun 5, 2020, 7:43 PM IST

लखनऊ: देशभर में लॉकडाउन से 21 मार्च से ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया था. यात्रियों ने जो टिकट बुक कराए थे, रेलवे ने उनका रिफंड करना शुरू कर दिया है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने भी 22 मई से चार जून तक 1,11,537 यात्रियों के 6,63,76,210 रुपये वापस किए हैं.

उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम जगतोश शुक्ला ने बताया कि सभी यात्रियों की धनवापसी की जा रही है. 22 मई से 4 जून तक का रिफंड कर दिया गया है. किसी भी यात्री की कोई शिकायत रेलवे के पास नहीं आई है. पैसों की वापसी यात्रियों के अकाउंट में की गई है. इसके अलावा आरक्षण कार्यालयों के माध्यम से यात्रियों के आरक्षित टिकटों की धनवापसी के संबंध में कोविड-19 से संबंधित प्रोटोकॉल का अनुपालन किया गया.


ABOUT THE AUTHOR

...view details