उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फ्लड लाइट से जगमगाया लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेडियम, दूधिया रोशनी में होंगे मैच

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेडियम में अब रात्रि कालीन आयोजन भी हो सकेंगे. स्टेडियम में कुल चार फ्लड लाइट के पोल लगाए गए हैं और प्रत्येक फ्लड लाइट की ऊंचाई करीब 115 फीट है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 31, 2023, 2:19 PM IST

लखनऊ : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेडियम में अब फ्लड लाइट की दूधिया रोशनी में रात्रिकालीन मैच खेले जा सकेंगे. रात में टूर्नामेंट आयोजित किया जा सकेगा. इस जगमगाती फ्लड लाइट का लोकार्पण किया गया. अब यहां पर विभिन्न तरह की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सकेगा. रेलवे के साथ ही बाहरी टीमें भी इस मैदान की बुकिंग करा सकेंगी. इसके अलावा बड़े टूर्नामेंट का आयोजन भी हो सकेंगे.

चारबाग रेलवे स्टेडियम में फ्लड लाइट के लोकार्पण अवसर पर मौजूद अतिथि.

115 फीट है फ्लड लाइट की ऊंचाई :उत्तर रेलवे के चारबाग स्टेशन रासबिहारी बोस स्टेडियम में 1.07 करोड़ की लागत से फ्लड लाइट लगाने का कार्य कराया गया है. रेलवे स्टेडियमों का आधुनिकीकरण करने की दिशा में चारबाग के इस स्टेडियम को तैयार किया गया है. इससे रेलवे के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी और खेलकूद की गतिविधियों का नवीनीकरण करते हुए अब स्टेडियम में रात के समय में भी मैचों और टूर्नामेंटों को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सकेगा. इस व्यवस्था के तहत स्टेडियम में कुल चार फ्लड लाइट के पोल लगाए गए हैं और प्रत्येक फ्लड लाइट की ऊंचाई करीब 115 फीट है. इन चारों खम्भों पर कुल 180 लाइट लगाई गई हैं. लोकार्पण के मौके पर जगमगाती रौशनी में फुटबॉल के एक रात्रिकालीन मैत्री मैच का आयोजन भी किया गया जो मुख्यालय और डीआरएम इलेवेन के बीच खेला गया.



इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा, मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधकों, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक और मंडलीय खेलकूद अधिकारी, केके रोरा सहित मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. इस मौके पर महिला कल्याण संगठन के अध्यक्ष नीतू सपरा ने पौधरोपण भी किया. स्टेडियम के उद्घाटन पर उत्तर रेलवे लखनऊ के पदाधिकारी, मंडलीय खिलाड़ी और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : यूपी पर्यटन विभाग 100 शोधार्थियों को देगा मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप

ABOUT THE AUTHOR

...view details