लखनऊ: कोरोना के चलते लॉकडाउन अवधि के दौरान कर्मचारियों का बचाव करते हुए महामारी से निबटने में उत्तर रेलवे का प्रयास जारी है. साथ ही सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए निर्माण कार्य और अनुरक्षण कार्य का काम सम्पन्न कराया जा रहा है. उत्तर एवं उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि लॉकडाउन अवधि को अवसर मानते हुए उत्तर रेलवे ने इसका इस्तेमाल अनुरक्षण कार्यों को करने के लिए किया. सुरक्षित रेल परिचालन के लिए अनेक कदम उठाए गए.
उन्होंने बताया कि दिल्ली क्षेत्र में बड़ी संख्या में ऐसे पुराने रोड ओवर/फुट ओवर ब्रिज हैं, जिनकी मरम्मत किए जाने की जरूरत थी. इन पुलों का निरीक्षण करने के बाद मिशन मोड में इनके अनुरक्षण का कार्य किया गया. विद्युतीकृत सेक्शन में रेलगाड़ियों की व्यस्त आवाजाही, भारी सड़क यातायात, ब्लॉक के लिए कम अवधि की उपलब्धता और अतिक्रमण इत्यादि के चलते यह अनुरक्षण कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण था.
लखनऊ: कोरोना काल में अनुरक्षण कार्य के लिए मिशन मोड में उत्तर रेलवे - लखनऊ खबर
कोरोना के चलते लॉकडाउन अवधि के दौरान कर्मचारियों का बचाव करते हुए महामारी से निबटने में उत्तर रेलवे का प्रयास जारी हैै. उत्तर एवं उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने बताया कि लॉकडाउन अवधि को अवसर मानते हुए रेलवे ने इसका इस्तेमाल अनुरक्षण कार्यों को करने के लिए किया है.
बेहतर योजना और क्रियान्वयन के साथ दिल्ली क्षेत्र में पुल मिठाई, दिल्ली सदरबाजार, दिल्ली किशनगंज, दयाबस्ती, शकूरबस्ती, अशोक विहार, आनंद पर्वत, क्विंस रोड, इन्द्रपुरी, लाजपत नगर, दिल्ली सराय रोहिल्ला, मथुरा रोड, लिबर्टी, नारायणा, सफदरजंग, चाणक्यपुरी और जंगपुरा में 16 रोड ओवर, फुट ओवर ब्रिजों पर संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पिछले 6 माह के दौरान मरम्मत, पुनर्वास व सुधार कार्य सफलतापूर्वक किए गए.
इसके अलावा उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में भी तमाम कार्य किए गए हैं. इनमें ट्रैक मेंटेनेंस से लेकर निर्माण कार्य शामिल हैं. उतरेटिया स्टेशन के दोहरीकरण के लिए गर्डर रखने, लखनऊ के आलमनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण के साथ ही यहां पर पटरियों और प्लेटफार्म की संख्या में बढ़ोतरी समेत अन्य तमाम कार्य संपन्न कराए जा रहे हैं.