लखनऊ :ट्रेनों में सफर के दौरान यात्री टिकट लेने से कतराते हैं और मुफ्त में अपनी यात्रा पूरी करना चाहते हैं. कई बार वे इसमें सफल भी हो जाते हैं लेकिन जब रेलवे प्रशासन की तरफ से सघन अभियान चलाया जाता है तो उसमें धरे भी जाते हैं. इसके बाद रेलवे प्रशासन जुर्माना लगाकर रकम वसूल करता है. अप्रैल से नवंबर माह में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल सघन चेकिंग अभियान चलाकर लाखों बेटिकट यात्रियों से कई करोड़ रुपए जुर्माना वसूल किया. मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा के निर्देश पर मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारी विभिन्न प्रकार के सघन टिकट जांच अभियान चला रहे हैं.
नवंबर माह में कुल 82 हजार 450 बिना टिकट, अनियमित यात्रियों, स्टेशन और गाड़ियों और परिसर में गन्दगी फैलाने वाले को चार्ज करते हुए पांच करोड़ 54 लाख 43 हजार 583 रुपये की धनराशि वसूल की गई जो इस वित्तीय वर्ष की एक माह में सर्वाधिक आय है. मंगलवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला ने बताया कि अक्टूबर में अनियमित, बिना टिकट यात्रियों को प्रभारित करते हुए कुल दो करोड़ 96 लाख 46 हजार 976 रुपये की धनराशि अर्जित की गई.