उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर रेलवे मंडल ने कई ट्रेनों का रूट बदला, कई रेल गाड़ियां हुईं कैंसिल - trains routes diverted

वाराणसी जंक्शन की यार्ड रिमॉडलिंग (Yard remodeling of Varanasi Junction) के कारण उत्तर रेलवे मंडल कई ट्रेनें निरस्त कर दी हैं. इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया है.

railway  उत्तर रेलवे मंडल  Northern Railway Division  Yard remodeling of Varanasi Junction  वाराणसी जंक्शन की यार्ड रिमॉडलिंग
railway उत्तर रेलवे मंडल Northern Railway Division Yard remodeling of Varanasi Junction वाराणसी जंक्शन की यार्ड रिमॉडलिंग

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 10:48 AM IST

लखनऊ:उत्तर रेलवे मंडल के वाराणसी जंक्शन की यार्ड रिमॉडलिंग के चलते 15 अक्टूबर तक कई ट्रेनें निरस्त (Northern Railway Division canceled many trains) रहेंगी. इसमें लखनऊ से होकर जाने वाली लखनऊ-छपरा भी शामिल है. 20 सितंबर से 15 अक्टूबर तक कई रुटों की ट्रेनों को निरस्त किया गया है. कई ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं. ऐसे में अब जिन यात्रियों ने यात्रा के लिए अपने टिकट ट्रेनों में बुक कर रखे हैं. उन्हें घर से निकलने से पहले अपने ट्रेन के रूट की जांच कर लेनी चाहिए, कहीं ऐसा न हो जिस रूट के स्टेशन पर उन्हें जाना हो अब उसे स्टेशन की तरफ ट्रेन ही न जाए.

उत्तर रेलवे मंडल ने निरस्त कीं कई ट्रेनें

रेलवे प्रशासन ने 15053 छपरा-लखनऊ को 15 अक्टूबर, 15054 छपरा-लखनऊ को 14 अक्टूबर तक निरस्त किया है. इसके अलावा 15107/15108 बनारस-लखनऊ इंटरसिटी तीन से छह अक्टूबर तक निरस्त कर दी गई है. इसी तरह बनारस-देहरादून जनता एक से छह अक्टूबर, देहरादून-बनारस जनता दो से सात अक्टूबर, बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक से छह अक्टूबर, नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ दो से सात अक्टूबर, बनारस-आनंद विहार गरीब रथ एक से पांच अक्टूबर, आनंद विहार-बनारस गरीब रथ दो से छह अक्टूबर तक निरस्त की गई है.

कई ट्रेनों के बदले गये रूट

इसी तरह अलग अलग तारीखों में कोलकाता-अमृतसर दुर्गनिया, हावड़ा-बिकानेर, हावड़ा-लालकुआं, टाटानगर-अमृतसर, उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र हमसफर, पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को भी निरस्त किया गया है, जबकि यार्ड रिमॉडलिंग के कारण डिब्रूगढ़-नई दिल्ली, 20505 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ तीन से 14 अक्टूबर तक, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ और 20506 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली चार से 15 अक्टूबर तक बदले हुए मार्ग लखनऊ, बाराबंकी जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन व छपरा जंक्शन के रास्ते (Trains routes diverted ) चलेगी.

वाराणसी जंक्शन की यार्ड रिमॉडलिंग के कारण रूट बदला

इसके अलावा लखनऊ-गया एकात्मकता एक्सप्रेस सात व 14 अक्टूबर और गया जंक्शन-लखनऊ एकात्मकता एक्सप्रेस आठ व 15 अक्टूबर को प्रतापगढ़ के बजाय सुल्तानपुर के रास्ते चलाई जाएगी. इसी तरह 11071/11072 कामायनी एक्सप्रेस और 11107/11108 बुंदेलखंड भी अलग-अलग तारीखों में बदले हुए रूट से संचालित कराई जाएगी.

लखनऊ से होकर जाने वाली ट्रेनों के रूट बदलेो
अयोध्या-दिल्ली और पद्मावत एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच: यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पद्मावत एक्सप्रेस और अयोध्या कैंट-दिल्ली की ट्रेनों में अतिरिक्त शयनयान कोच लगेंगे. ट्रेन नंबर-14207 प्रतापगढ़-दिल्ली जं पद्मावत एक्सप्रेस में 22 सितंबर को और 14208 दिल्ली जं-प्रतापगढ़ पद्मावत में 25 सितंबर को, अयोध्या कैंट-दिल्ली जं में 24 सितंबर को और दिल्ली जंक्शन अयोध्या कैंट में 23 सितंबर को एक-एक अतिरिक्त स्लीपर बोगी लगाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- हापुड़ में तेज रफ्तार ट्रक ढाबे में घुसा, चार की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details