लखनऊ: कोहरे के मद्देनजर उत्तर रेलवे प्रशासन ने 15 जोड़ी ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. इनमें कई ट्रेनें लखनऊ से और कई लखनऊ से गुजरने वाली हैं. वाराणसी से देहरादून वाया लखनऊ के बीच आवागमन करने वाली जनता एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को एक दिसंबर से 28 फरवरी तक तीन माह तक के लिए निरस्त किया गया है. कई ट्रेनों के फेरों में कटौती की गई है.
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- लखनऊ जंक्शन से बरौनी चार दिसंबर से दो मार्च तक
- बरौनी से लखनऊ जंक्शन एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
- वाराणसी से देहरादून जनता एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
- देहरादून से वाराणसी जनता एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक
- अंबाला से बरौनी तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक
- बरौनी से अंबाला पांच दिसंबर से दो मार्च तक
- बरेली से लखनऊ इंटरसिटी एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
- प्रयागराज से लखनऊ इंटरसिटी चार दिसंबर से तीन मार्च तक
- अमृतसर से जयनगर शहीद एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
- जयनगर से अमृतसर शहीद एक्सप्रेस तीन दिसंबर से दो मार्च तक
- नई दिल्ली से न्यू फरक्का एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
- मालदा टाउन से न्यू फरक्का तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक
- वाराणसी से बरेली एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
- बरेली से वाराणसी दो दिसंबर से एक मार्च तक
- लखनऊ जक्शन से दिल्ली डबलडेकर एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
- दिल्ली से लखनऊ डबलडेकर एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
- डिब्रूगढ़ से चंडीगढ़ दो दिसंबर से 27 फरवरी तक
- चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ चार दिसंबर से एक मार्च तक
- टाटानगर से जलियावालाबाग पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक
- अमृतसर से जलियावालाबाग सात दिसंबर से एक मार्च तक
- मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
- आनन्दविहार से सप्तक्रांति दो दिसंबर से एक मार्च तक
- लखनऊ ज. से मेरठ एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
- मेरठ से लखनऊ ज. दो दिसंबर से एक मार्च तक
- कोलकता से अकालतख्त चार दिसंबर से 26 फरवरी तक
- अमृतसर से अकालतख्त छह दिसंबर से 28 फरवरी तक
- हावड़ा से कुंभ एक्सप्रेस एक दिसंबर से 27 फरवरी तक
- देहरादून से कुंभ एक्सप्रेस दो दिसंबर से 28 फरवरी तक
- कोलकता से अमृतसर तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक
- अमृतसर से कोककाता पांच दिसंबर से दो मार्च तक