उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक दिसंबर से जनता सहित ये 30 ट्रेनें तीन माह तक निरस्त - Northern Railway Administration

कोहरे के मद्देनजर उत्तर रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों को रद्द किया है. साथ ही कई ट्रेनों के फेरों में कटौती की गई है.

30 ट्रेनें तीन माह तक निरस्त
30 ट्रेनें तीन माह तक निरस्त

By

Published : Nov 21, 2022, 9:24 PM IST

लखनऊ: कोहरे के मद्देनजर उत्तर रेलवे प्रशासन ने 15 जोड़ी ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. इनमें कई ट्रेनें लखनऊ से और कई लखनऊ से गुजरने वाली हैं. वाराणसी से देहरादून वाया लखनऊ के बीच आवागमन करने वाली जनता एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को एक दिसंबर से 28 फरवरी तक तीन माह तक के लिए निरस्त किया गया है. कई ट्रेनों के फेरों में कटौती की गई है.

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  • लखनऊ जंक्शन से बरौनी चार दिसंबर से दो मार्च तक
  • बरौनी से लखनऊ जंक्शन एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • वाराणसी से देहरादून जनता एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • देहरादून से वाराणसी जनता एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक
  • अंबाला से बरौनी तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • बरौनी से अंबाला पांच दिसंबर से दो मार्च तक
  • बरेली से लखनऊ इंटरसिटी एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • प्रयागराज से लखनऊ इंटरसिटी चार दिसंबर से तीन मार्च तक
  • अमृतसर से जयनगर शहीद एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • जयनगर से अमृतसर शहीद एक्सप्रेस तीन दिसंबर से दो मार्च तक
  • नई दिल्ली से न्यू फरक्का एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • मालदा टाउन से न्यू फरक्का तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • वाराणसी से बरेली एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • बरेली से वाराणसी दो दिसंबर से एक मार्च तक
  • लखनऊ जक्शन से दिल्ली डबलडेकर एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • दिल्ली से लखनऊ डबलडेकर एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • डिब्रूगढ़ से चंडीगढ़ दो दिसंबर से 27 फरवरी तक
  • चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ चार दिसंबर से एक मार्च तक
  • टाटानगर से जलियावालाबाग पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक
  • अमृतसर से जलियावालाबाग सात दिसंबर से एक मार्च तक
  • मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • आनन्दविहार से सप्तक्रांति दो दिसंबर से एक मार्च तक
  • लखनऊ ज. से मेरठ एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • मेरठ से लखनऊ ज. दो दिसंबर से एक मार्च तक
  • कोलकता से अकालतख्त चार दिसंबर से 26 फरवरी तक
  • अमृतसर से अकालतख्त छह दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • हावड़ा से कुंभ एक्सप्रेस एक दिसंबर से 27 फरवरी तक
  • देहरादून से कुंभ एक्सप्रेस दो दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • कोलकता से अमृतसर तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • अमृतसर से कोककाता पांच दिसंबर से दो मार्च तक

कैफियात सहित इन ट्रेनों के फेरे घटे
तीन दिसंबर से 25 फरवरी हर बुधवार व शनिवार को सप्ताह में दो दिन दिल्ली-आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस चार दिसंबर से 26 फरवरी वृहस्पतिवार व रविवार को सप्ताह में दो दिन निरस्त रहेगी. डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध-आसाम एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक हर शनिवार को निरस्त रहेगी. लालगढ़-डिब्रुगढ़ अवध-आसाम एक्सप्रेस छह दिसंबर से 28 फरवरी तक हर मंगलवार को निरस्त रहेगी. बाघ एक्सप्रेस चार दिसंबर से 26 फरवरी तक हर रविवार और बाघ एक्सप्रेस छह फरवरी से 28 फरवरी तक हर मंगलवार, ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस एक दिसंबर से 27 फरवरी तक हर सोमवार व गुरुवार, बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक हर मंगलवार व शुक्रवार, लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट और आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन व वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई-लखनऊ जंक्शन, लखनऊ जंक्शन-वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई ट्रेनें हर शनिवार व रविवार तीन दिसंबर से 26 फरवरी तक निरस्त रहेगी.

यह भी पढ़ें-


ABOUT THE AUTHOR

...view details