लखनऊः पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ की मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री के नेतृत्व और प्रभावी दिशा निर्देशों के अनुपालन के परिणाम स्वरूप ये पुरस्कार प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण की तरफ से प्राप्त हुए इस पुरस्कार से हमें सोलर पैनल के जरिए सौर ऊर्जा के ज्यादा से ज्यादा प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया है.
रेलवे स्टेशनों पर लगे सोलर पैनल. 2,30,000 यूनिट ऊर्जा का किया उत्पादन
इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए मण्डल रेल प्रबन्धक ने विद्युत विभाग के वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर धनन्जय मिश्रा और उनकी टीम को बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया. पीआरओ महेश गुप्ता ने बताया कि मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में 180 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगे हुए हैं, जिनसे संबंधित अवधि में 2,30,000 यूनिट ऊर्जा का किया गया.
उत्तर रेलवे भी स्टेशनों पर लगा रहा पैनल
बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे की तरह ही उत्तर रेलवे भी मंडल कार्यालय समेत अपने स्टेशनों पर सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सोलर पैनल लगा रहा है. लखनऊ समेत प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाए गए हैं. रेलवे में बिजली की खपत को कम करने के लिए सोलर पैनल को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे पैसे की बचत की जा सके.