लखनऊ : ट्रेनों में सफर करने के दौरान यात्रियों को रेलवे की तरफ से दुर्गंध वाले कंबल (smelly blankets in railway) दिए जा रहे हैं. इन कंबलों के ओढ़ने से यात्री बीमार हो रहे हैं. मंगलवार को ट्रेन संख्या 5008 के कोच बी5 में 10 से 15 यात्रियों के ट्रेन में उल्टी करने की शिकायत मिलते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया. आननफानन स्टेशन पहुंचने पर उनके कंबल बदले गए साथ ही उल्टी आने की शिकायत पर चेकअप कर दवा उपलब्ध कराकर ट्रेन को रवाना किया गया.
रेलवे पर दुर्गंध वाले कंबलों (smelly blankets in railway) को लेकर यात्री सवाल खड़े करते रहे हैं. पहले भी इस तरह की शिकायतें सामने आती रही हैं. अब एक बार फिर 10 जनवरी को पूर्वोत्तर रेलवे की गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में कई यात्रियों के दुर्गंध वाले कंबल ओढ़ने से तबीयत खराब होने की शिकायत सामने आई. जानकारी मिली कि इस तरह के कंबल के इस्तेमाल से यात्रियों को उल्टी हुई. इसकी जानकारी रेलवे के जिम्मेदारों को दी गई. इसके बाद जैसे ही ट्रेन लखनऊ जंक्शन पर रुकी यात्रियों को कंबल बदल कर दिए गए. बादशाह नगर स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची तो यहां पर यात्रियों का हेल्थ चेकअप किया गया. जब स्वास्थ्य सही हो गया तो ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.
ट्रेनों में मिलने वाले कंबलों से आ रही दुर्गंध, यात्रियों की तबीयत खराब होने पर बदले गए कंबल
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की एक ट्रेन में दुर्गंध वाले कंबल दिए जाने का मामला सामने आया है. हालांकि रेलवे की ओर से यात्रियों के प्रति लापरवाही की तमाम शिकायतें दर्ज होती हैं. इसके बावजूद रेल प्रशासन सेवाओं में सुधार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाता है.
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल (North Eastern Railway Lucknow Division) के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता का कहना है कि लखनऊ जंक्शन पर तीन यात्रियों ने शिकायत की थी कि कंबल से स्मेल आ रही है. इसकी वजह से वह असहज महसूस कर रहे थे. कंबल को बदल दिया गया था. गाड़ी जब बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो वहां पर एनईआर की मेडिकल टीम ने यात्रियों का चेकअप किया गया. यात्रियों से बातचीत की गई, उन्होंने कहा कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, वह यात्रा जारी रखना चाह रहे हैं. मेडिकल टीम ने उन्हें उल्टी आदि की कुछ दवाएं देकर रवाना कर दिया.
10 दिन में कंबल से दुर्गंध आने की दर्ज हुईं तमाम कंप्लेन : यात्रियों को गंध वाले कंबल मिलने से हो रही परेशानी की 10 दिनों में 115 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई हैं. ट्विटर के साथ ही रेलवे के अन्य प्लेटफार्म पर यात्रियों ने इस तरह की शिकायतें दर्ज कराई हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या रेलवे की लॉन्ड्री में यात्रियों को स्वच्छ कंबल उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : सीएम ने की जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों की समीक्षा, जनपदीय इन्वेस्टर्स समिट के लिए दिए ये निर्देश