उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल को मिला राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार

सरकारी कार्यालयों में सौर उर्जा के संरक्षण और ऊर्जा बचाने वाले सामनों के इस्तेमाल के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

टॉप सोलर पैनल
टॉप सोलर पैनल

By

Published : Dec 20, 2020, 7:05 PM IST

लखनऊ: ऊर्जा दक्षता ब्यूरो ने 30वें राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया. इस दौरान सौर ऊर्जा उत्पादन के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा कुशल एयर कंडीशनर, एलईडी लाइट, ऑक्युपेंसी सेंसर जैसे उत्पादों के प्रयोग के लिए भवन श्रेणियों (सरकारी कार्यालय) में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण का प्रथम पुरस्कार मिला.

रेलवे के लखनऊ मंडल को मिला पहला पुरस्कार

इससे पहले 14 दिसंबर को ऊर्जा संरक्षण दिवस पर उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) ऊर्जा संरक्षण अभियान आयोजित किया था. इसके तहत लखनऊ स्थित पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय को सरकारी भवन संवर्ग में प्रशंसनीय एवं प्रभावी कार्य के लिए उत्तर प्रदेश में प्रथम पुरस्कार दिया गया था. इस पुरस्कार की घोषणा ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पंडित श्रीकांत शर्मा ने की थी.

30 हजार यूनिट सौर जनित ऊर्जा का किया उत्पादन

लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में स्थापित 180 किलोवाट क्षमता के टॉप सोलर पैनल के माध्यम से लखनऊ मंडल पूर्वोत्तर रेलवे ने संबंधित अवधि में दो लाख 30 हजार यूनिट सौर जनित ऊर्जा का उत्पादन किया. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक डॉ मोनिका अग्निहोत्री ने विद्युत विभाग के वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर धनंजय मिश्रा व टीम को बधाई दी और टीम का हौसला भी बढ़ाया. उन्होंने लखनऊ मंडल द्वारा ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में किए गए विशेष प्रयासों की सराहना भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details