लखनऊ: पिछले कई सालों से रेलवे के यार्ड में खड़ी नैनीताल एक्सप्रेस और सेंचुरी एक्सप्रेस ट्रेनों को रेलवे प्रशासन फिर से बहाल करने का प्लान बना रहा है. इन दोनों ट्रेनों के संचालन से हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी. नैनीताल एक्सप्रेस का संचालन टनकपुर तक के लिए किया जाता था, जबकि सेंचुरी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन लखीमपुर के लिए होता था. पहले मीटर गेज लाइन थी फिर आमान परिवर्तन के चलते ब्रॉड गेज लाइन हो गई थी. जिसके चलते यह ट्रेनें बंद कर दी गई थी. जनप्रतिनिधियों की मांग पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के संचालन को लेकर मंथन शुरू कर दिया है.
पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी ने बताया कि ऐशबाग से टनकपुर के बीच चलने वाली नैनीताल एक्सप्रेस व पलियांकला तक जाने वाली सेंचुरी एक्सप्रेस उस समय पटरी पर दौड़ती थी, जब लखनऊ मैलानी रेलखण्ड मीटरगेज हुआ करता था. रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने साल 2016 में आमान परिवर्तन का प्लान बनाकर काम शुरू कराया था. इसके बाद पूरा सेक्शन मीटरगेज से ब्रॉडगेज में तब्दील हो गया. इस रूट पर विद्युतीकरण का काम भी पूरा कर लिया गया. लिहाजा यात्रियों की इन 2 पसंदीदा ट्रेनों का संचालन भी बंद कर दिया गया.
राज्यसभा सांसद ने की मांगःपूर्वोत्तर रेलवे मंडल लखनऊ (डीआरएम) कार्यालय में राज्यसभा सांसद रामजी ने इन ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू करने की बात रखी. उन्होंने नैनीताल एक्सप्रेस व सेंचुरी एक्सप्रेस को चलाकर यात्रियों को राहत देने का आग्रह किया. इसके बाद पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय ने इन ट्रेनों के संचालन को लेकर विचार करना शुरू कर दिया.