उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्वोत्तर रेलवे ने छठ पर छह जोड़ी ट्रेनों के बढ़ाए फेरे, यात्रियों को मिलेगी राहत - मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधाओं को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेनों (North Eastern Railway) के फेरों में इजाफा कर दिया है. ट्रेनों के फेरे बढ़ने से यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 8:39 PM IST

लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने पहले से ही संचालित हो रहीं पूजा स्पेशल ट्रेनों के फेरों में इजाफा कर दिया है. छठ पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. छह जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ने से दिल्ली से बिहार के यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 'यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व से चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ाने का फैसला किया गया है, जिससे लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग के यात्रियों को कंफर्म सीटें मिल सकें.


इन ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी

- ट्रेन नंबर 05159 छपरा-नई दिल्ली साप्ताहिक विशेष ट्रेन 25 नवंबर तक एक फेरे के लिए बढ़ाई गई.
- ट्रेन संख्या 05160 नई दिल्ली-छपरा साप्ताहिक विशेष ट्रेन 27 नवंबर तक एक फेरे के लिए बढ़ाई गई.
- ट्रेन नंबर 05065 गोरखपुर-नई दिल्ली साप्ताहिक विशेष ट्रेन 29 नवंबर तक दो फेरों के लिए बढ़ाई गई.
- ट्रेन संख्या 05303 गोरखपुर-मेहबूबनगर साप्ताहिक विशेष ट्रेन के दो दिसंबर तक एक फेरे बढ़ाए गए.
- ट्रेन नंबर 05304 मेहबूबनगर-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन के चार दिसंबर तक एक फेरे बढ़ाए गए.
- ट्रेन नंबर 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष ट्रेन के एक दिसंबर तक फेरे बढ़े.
- ट्रेन नंबर 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीवान साप्ताहिक विशेष ट्रेन तीन दिसंबर तक एक फेरे के लिए बढ़ाई गई.
- ट्रेन नंबर 05066 नई दिल्ली-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 30 नवंबर तक दो फेरे के लिए बढ़ाई गई.
- ट्रेन नंबर 05069 गोरखपुर-नई दिल्ली साप्ताहिक विशेष ट्रेन 28 नवंबर तक तक एक फेरे के लिए बढ़ाई गई.
- ट्रेन नंबर 05070 नई दिल्ली-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 29 नवंबर तक एक फेरे के लिए बढ़ाई गई.
- ट्रेन नंबर 05071 गोमती नगर-नई दिल्ली साप्ताहिक विशेष ट्रेन 30 नवंबर तक दो फेरे के लिए बढ़ाई गई.
- ट्रेन नंबर 05072 नई दिल्ली-गोमती नगर साप्ताहिक विशेष ट्रेन एक दिसंबर तक दो फेरों के लिए बढ़ाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details