लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने मंगलवार को सभी विभागाध्यक्षों और लखनऊ, वाराणसी व इज्जतनगर के मण्डल रेल प्रबंधकों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की. महाप्रबंधक ने मुख्यालय एवं तीनों मंडलों पर 18 से 44 आयु के रेलकर्मियों के वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी लाने का निर्देश दिया, जिससे कम से कम समय में कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का कार्य पूरा हो सके.
पीडियाट्रिक वार्ड बनाए जाने का निर्देश
महाप्रबंधक विनय त्रिपाठी ने मंडलीय चिकित्सालयों में सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त पीडियाट्रिक वार्ड बनाए जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. उन्होंने ललित नारायण रेलवे चिकित्सालय में विकसित किये जा रहे पीडियाट्रिक वार्ड का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. पूर्वोत्तर रेलवे पर संरक्षा की समीक्षा करते हुए महाप्रबंधक ने समपारों पर इन्टरलाॅकिंग का कार्य चरणबद्ध रूप से निर्धारित समयावधि में पूरा किये जाने पर जोर दिया. गाड़ियों के संरक्षित एवं निर्बाध संचालन के लिए रेलवे ट्रैक के किनारे लगे पेड़ जो संरक्षित ट्रेन संचालन के लिहाज से संवेदनशील हैं, उनका संयुक्त सर्वे कर निस्तारित करने का निर्देश दिया. मालगाड़ियों की औसत गति बढ़ाने के लिए अधिक संख्या में क्रैक मालगाड़ियों के चलाए जाने पर जोर दिया.