उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Varanasi of North Eastern Railway: सब-वे निर्माण का कार्य के चलते सद्भावना समेत कई ट्रेनें प्रभावित

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी (Varanasi of North Eastern Railway) के सब-वे निर्माण के कार्य के चलते 4 मार्च को कई घंटो का ब्लॉक दिया जाएगा. उत्तर मघ्य रेलवे पर 60 मिनट एवं उत्तर रेलवे पर 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

By

Published : Mar 3, 2023, 10:48 PM IST

Varanasi of North Eastern Railway
Varanasi of North Eastern Railway

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी सिटी के वाराणसी औड़िहार रेल खंड पर सब-वे निर्माण के कार्य के चलते 4 मार्च को 8 घंटे का ब्लॉक दिया जाएगा. जिसके परिपेक्ष में यातायात ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का नियंत्रण, रि-शिड्यूलिंग मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन किया जायेगा.


नियंत्रण एवं रि-शिड्यिूलिंग-अमृतसर से 3 मार्च को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस उत्तर रेलवे पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 3 मार्च को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस पश्चिम मघ्य रेलवे पर 60 मिनट, उत्तर मघ्य रेलवे पर 60 मिनट एवं उत्तर रेलवे पर 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.


इनका मार्ग परिवर्तन- रक्सौल से 3 मार्च को चलने वाली 14007 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद के रास्ते, आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस से 3 मार्च को चलने वाली 14016 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

शार्ट ओरिजिनेशन और टर्मिनेशन की गई ट्रेनें-वाराणसी सिटी से 4 मार्च को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस मऊ स्टेशन से चलायी जायेगी. लखनऊ जंक्शन से 3 मार्च को चलने वाली 15008 लखनऊ जंक्शन वाराणसी सिटी एक्सप्रेस मऊ मे अपनी यात्र समाप्त करेगी.

गोरखपुर इंटरसिटी सहित कई निरस्त ट्रेनें-डालीगंज-बादशाहनगर-गोमतीनगर-मल्हौर स्टेशनों के बीच रेल डबलिंग के बाद उसे कमीशन करने के लिए नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते गोरखपुर इंटरसिटी सहित कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया था. कुछ ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया था. इन ट्रेनों को शनिवार से बहाल कर दिया जाएगा. रेलवे ने नान इंटरलाकिंग पूरी कर ली है. रेल संरक्षा आयुक्त ने इस सेक्शन का स्पेशल ट्रेन चलाकर शुक्रवार को ट्रायल भी कर लिया है. उनकी अनुमति मिलने पर सिंगल लाइन वाला यह रेलखंड डबल लाइन में परिवर्तित हो जाएगा. ऐसे में क्रासिंग के समय किसी एक ट्रेन को रोकना नहीं पड़ेगा.


इस वजह से ट्रेन 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12532 लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर इंटरसिटी, 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस, 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस, 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस, 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस, छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस, 15053 छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस का संचालन शनिवार से बहाल हो जाएगा. इसी तरह 15081 नकहां जंगल-गोमतीनगर एक्सप्रेस, 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस, 05086 लखनऊ जंक्शन-मैलानी स्पेशल, 05085 मैलानी-लखनऊ जंक्शन स्पेशल, 05489 सीतापुर-लखनऊ जंकशन स्पेशल, 05490 डालीगंज-सीतापुर स्पेशल भी दौड़ने लगेगी.

यह भी पढ़ें- LUCKNOW NEWS : होली पर खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी रोकने के लिए कई दुकानों पर रेड

ABOUT THE AUTHOR

...view details