लखनऊ: राजधानी में दिन-ब-दिन कोरोना के मरीज घट रहे हैं. ऐसे में अस्पतालों की स्थिति भी सामान्य हुई है और अस्पतालों में मरीजों को भर्ती किया जाने लगा है. हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल में इस समय इमरजेंसी सेवा चल रही है. साथ ही मरीजों की संख्या कम होने की वजह से यहां पर मरीज को भर्ती किया जा रहा है.
इमरजेंसी में मरीजों को भर्ती किया जा रहा है 200 बेड का अस्पताल सीएमएस डॉ. एसके नंदा बताते हैं कि वर्तमान में सिविल अस्पताल में लगभग 200 बेड़ हैं, जिसमें से डेढ़ सौ बेड नॉर्मल मरीजों के लिए हैं वहीं 45 बेड पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है. इस समय कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या कम हुई है, जिसकी वजह से अस्पताल में भीड़ नहीं है. इमरजेंसी में आए मरीजों को डॉक्टर अच्छी तरह से देख भी रहे हैं.
संबंधित खबरें-प्रदेश में 24 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
जरूरत पड़ने पर किया जाएगा भर्ती
अस्पताल के स्टॉफ अनिल कुमार की ड्यूटी इमरजेंसी वार्ड में लगी हैं. उन्होंने बताया कि मरीज की स्थिति के अनुसार मरीज को भर्ती किया जा रहा है. अस्पताल में पहले से ज्यादा सुधार हुआ है. क्योंकि इस समय संक्रमित मरीज की संख्या कम हुई है. लोग घरों में हैं, जिसकी वजह से अस्पताल में भीड़ भी नहीं है. और जो लोग ठीक हो जा रहे हैं वह जल्द से जल्द अपने घर जाना चाह रहे हैं, जिसकी वजह से अस्पताल के बेड भी खाली हो जा रहे हैं. ऐसे में अगर इमरजेंसी में किसी मरीज को भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है तो बेड मिल जा रहे हैं.
एक्सीडेंट के बाद इलाज कराने आए सिविल
शनिवार सुबह 8 बजे गोमती नगर निवासी बृजेश की सड़क दुर्घटना हुई, जिसके बाद वह सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में दिखाने के लिए आए. सुबह के 10 बजे सिविल में डॉक्टरों आना शुरू हुए, जिसके बाद इमरजेंसी में बृजेश के हाथ पैर पर लगे चोट पर डॉक्टर ने पट्टी कर दवा दी. बृजेश ने कहा कि "डॉक्टर ने कहा कि भर्ती करने वाली स्थिति नहीं है. इसलिए पट्टी कर दिया है. घर पर जाकर आराम करें."