लखनऊ:कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है. ऐसे में अब दूसरी बीमारियों से पीड़ितों को समय पर इलाज मुहैया कराने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने प्रयास तेज कर दिया है. जल्द ही कोविड अस्पतालों को नॉन कोविड में तब्दील करने की कवायद शुरू की जाएगी.
कोविड अस्पताल को बनाया जाएगा नॉन कोविड
लखनऊ में 73 अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गई थी. मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. स्वास्थ्य विभाग प्राइवेट कोविड अस्पतालों में सभी बीमारियों के इलाज की व्यवस्था को बहाल करने की तैयारी में जुट गया है. जिन अस्पतालों में बीते 10 दिन से कोई भी मरीज भर्ती नहीं हुआ है. उनकी सूची तैयार कर ली गई है. इन अस्पतालों को नॉन कोविड में बदला जाएगा. ऐसे अस्पतालों की संख्या करीब 25 है.