लखनऊ:राज्यसभा के लिए उत्तर प्रदेश से रिक्त हो रही 10 सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी. नामांकन प्रक्रिया विधान भवन स्थित कार्यालय में पूरी की जाएगी. इन 10 सीटों में एक सीट समाजवादी पार्टी और 9 सीट बीजेपी के पास जाने की संभावना है. यह संभावना विधायकों की संख्या के आधार पर मानी जा रही है.
27 तक नामांकन, 9 को चुनाव
यूपी की दस सीटों पर चुनाव के लिए 20 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी होगी. उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल इसी साल 25 नवंबर को समाप्त हो रहा है. इन सीटों पर चुनाव 9 नवम्बर को होंगे.
दस सीटों पर अभी तक था इनका कब्जा
राज्यसभा चुनाव के लिए जिन 10 सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इनमें समाजवादी पार्टी के 4 सांसद, बसपा के दो सांसद, भारतीय जनता पार्टी के तीन सांसद जबकि कांग्रेस पार्टी के एक राज्य सभा सांसद का कार्यकाल 25 नवंबर को समाप्त हो रहा है. इन सांसदों का कार्यकाल खत्म होने से पहले ही भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है और अब चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो रही है.
इन सांसदों का खत्म हो रहा कार्यकाल
राज्यसभा की दस सीटों पर चुनाव के लिए 20 अक्टूबर से नामांकन शुरू - यूपी राज्यसभा चुनाव 2020
यूपी की दस सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार यानी 20 अक्टूबर से शुरू होगी. इन 10 सीटों में एक सीट समाजवादी पार्टी और 9 सीट बीजेपी के पास जाने की संभावना है.
जिन सांसदों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनमें सपा के चार सांसद शामिल हैं. इसमें सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, जावेद अली, डॉक्टर चंद्रपाल यादव और रवि प्रकाश वर्मा शामिल हैं. इसी तरह बहुजन समाज पार्टी से वीर सिंह और राजाराम शामिल हैं. भारतीय जनता पार्टी से तीन सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इनमें बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, केंद्रीय आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर शामिल हैं. नीरज शेखर पहले ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं और उन्हें उनकी रिक्त हुई सीट पर बीजेपी नेतृत्व ने उन्हें दोबारा राज्यसभा के लिए भेजा था. इसी प्रकार कांग्रेस पार्टी के एक सांसद पीएल पुनिया का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है, लेकिन अब इन्हें राज्यसभा के लिए भेजना कांग्रेस के लिए आसान नहीं है.
सपा ने रामगोपाल को बनाया उम्मीदवार
समाजवादी पार्टी के पास एक राज्यसभा सदस्य को ही जिताने की स्थिति है. यही कारण है कि समाजवादी पार्टी ने वरिष्ठ नेता व निवर्तमान राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव को दोबारा राज्यसभा भेजने के लिए उन्हें उम्मीदवार घोषित कर दिया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी अभी राज्यसभा भेजने वाले प्रत्याशियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं. प्रत्याशियों के चयन को लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारी कर रही है.