लखनऊ:उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार यानी आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रदेश के 20 जिलों के प्रत्याशी तीसरे चरण चुनाव के लिए 13 और 15 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी संबंधित जिलाधिकारियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए हैं.
इस तरह होगी तीसरे चरण की प्रक्रिया
तीसरे चरण के चुनाव के लिए 13 और 15 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. 16 से 17 अप्रैल के बीच नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 18 अप्रैल को नामांकन पत्र वापसी की तारीख निर्धारित की गई है. प्रतीक चिह्न यानी चुनाव चिह्न का आवंटन 18 अप्रैल को ही किया जाएगा. तीसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा.
इन जिलों में होगा 26 अप्रैल को मतदान
प्रदेश के 20 जिलों में तीसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. तीसरे चरण में शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर और बलिया जिले शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव 2021: आगरा में नामांकन पत्र खरीदने उमड़ी प्रत्याशियों की भीड़
इतने पदों के लिए होगा तीसरे चरण का मतदान
तीसरे चरण के पंचायत चुनाव का मतदान 20 जिलों के 746 जिला पंचायत सदस्य वार्डों में होगा. इसी प्रकार क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड के 16,801 पदों के लिए मतदान होगा. वहीं 14,379 ग्राम पंचायत और 1,80,473 ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के पदों के लिए भी मतदान होगा.