लखनऊःपंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामंकन प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई. प्रदेशभर में 2 लाख 33, 616 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. जबकि ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड के सवा लाख पदों पर उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र ही नहीं दाखिल किए. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार के मुताबिक दूसरे चरण के चुनाव के लिए 787 जिला पंचायत सदस्य वार्ड के पदों पर 8024 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. इसी प्रकार क्षेत्र पंचायत वार्ड सदस्य के 19,653 पदों पर 56,874 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.
सवा लाख ग्राम पंचायतों के सदस्य पद पर नहीं मिले उम्मीदवार
इसी प्रकार दूसरे चरण में ग्राम पंचायतों के प्रधान के 14,897 पदों पर 99,404 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. वहीं, ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 1,87,781 पदों पर 69,314 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. जबकि सवा लाख पदों पर उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र ही नहीं दाखिल किए हैं. ऐसे में इन ग्राम पंचायतों के सदस्य पद के लिए आयोग को दोबारा से निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी. ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के पदों के नामांकन पत्र 20 जिलों में दाखिल हुए हैं.
19 अप्रैल को होगा मतदान
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 7 अप्रैल से 8 अप्रैल तक सुबह 8:00 बजे से 5:00 बजे तक नामांकन पत्र भरे गए. अब नामांकन पत्रों की जांच 9 से 10 अप्रैल के बीच होगी. नामांकन पत्र वापसी 11 अप्रैल को किया जा सकेगा. 11 अप्रैल को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा. दूसरे चरण के चुनाव के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा.