लखनऊ: यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन किया गया. प्रथम चरण के नामांकन के आखिरी दिन प्रत्याशियों की होड़ लगी रही. इस दौरान कई नेताओं के सपने भी टूटे तो कई प्रत्याशी हंसते-मुस्कुराते हुए दिखाई दिए. नामांकन स्थल पर सुबह से लोगों का आना शुरु हो गया था और देर शाम तक नामांकन की प्रक्रिया चलती रही. नामांकन के दौरान कई मंत्री भी प्रत्याशियों के साथ खड़े दिखाई दिए.
बहराइच में निषाद पार्टी और भाजपा के प्रत्याशी आए आमने-सामने
बहराइच में निकाय चुनाव के दौरान राजनीति गर्म होती दिख रही है. यहां नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी के सामने सहयोगी दल निषाद पार्टी के प्रत्याशी ने हुंकार भरी है. इसके बाद से सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है. बीजेपी ने सुधा देवी उम्मीदवार बनाई बनाया है, जबकि निषाद पार्टी ने पूजा निषाद को टिकट देकर अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इस संबंध में पार्टी के मुखिया संजय निषाद का कहना है जो जीत सकता है उनको जिताएं.
निषाद पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि निश्चित रूप से निषाद पार्टी की भागीदारी के सम्बद्ध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सूची दे चुके हैं. पूरे प्रदेश में उन्हें टिकट मिल भी रहा है, जहां जो जीत सकता है जिताएं, भले ही हमारी पार्टी की भागीदारी हो, पार्टी इसलिए आई है कि हम जीतें.
बिजनौर में सपा, भाजपा व बसपा में त्रिकोणीय मुकाबला
चुनावी नामांकन के आखिरी दिन बिजनौर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की सीट पर भाजपा, सपा व रालोद ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. बिजनौर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प होने वाले हैं. सपा, भाजपा व बसपा में त्रिकोणीय मुकाबला होने के शुरुआती दौर में कयास लगाए जा रहे हैं.
बिजनौर में 12 नगर पालिका व 6 नगर पंचायत हैं. इस जिले में 4 मई को प्रथम चरण में चुनाव होना है. चुनावी नामांकन के आखिरी दिन बिजनौर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सपा प्रत्याशी स्वाति वीरा ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जबकि भाजपा से इंदिरा सिंह ने ताल ठोकी है. स्वाति वीरा को पिछले जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में करारी हार का मुंह देखना पड़ा था. दूसरी बार स्वाती वीरा चुनाव मैदान में उतरकर सपा प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह पर किस्मत आजमाने की कोशिश में जुटी हैं.
बिजनौर सीट से सपा के सच्चे सिपाही दिग्गज नेता शमशाद अंसारी की पत्नी रुखसाना परवीन का ऐन मौके पर पार्टी हाईकमान ने सपा का सिंबल देने का के बाद टिकट काटकर स्वाति वीरा को सपा का टिकट दे दिया, जिसे लेकर शमशाद अंसारी अपनी बीवी रुखसाना परवीन को राष्ट्रीय लोक दल से चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार बिजनौर नगर पालिका परिषद का चुनाव बेहद दिलचस्प होगा. साथ ही बड़ी पार्टियों के सभी प्रत्याशी नामांकन कराने के बाद अपनी-अपनी जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार चेयरमैन बनेगा : केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान
मुजफ्फरनगर में नगर निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन था. सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने पहुंचकर अपना नामांकन किया. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप पत्नी गौरव स्वरूप के साथ प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित दर्जनों भाजपाइयों ने कचहरी परिसर स्थित नामांकन स्थल पर पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया.
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि आज गौरव स्वरूप की पत्नी मीनाक्षी स्वरूप के साथ नामांकन कराने के लिए पहुंचे हैं. मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि मुझे लगता है कि पिछली दो कार्यकाल से हमारी सरकार नगर पालिका में नहीं बन पाई और इस बार निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार चेयरमैन बनेगा.
कुशीनगर में नामांकन के दौरान आचार संहिता की की उड़ीं धज्जियां
केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में चंदौली मुख्यालय पहुंचे. यहां वह उनके नामांकन प्रक्रिया शामिल हुए. बीजेपी की सभी चारों सीटों पर ऐतिहासिक जीत का दावा किया. वहीं, प्रयागराज घटना को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल को निराधार बताते हुए कहा कि इस घटना की जांच के लिए सीएम योगी ने उच्चस्तरीय जांच बैठाई है. दो महीने में इसकी रिपोर्ट आएगी. जांच रिपोर्ट में दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, नामांकन के दौरान जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गई.
नगर निकाय चुनाव में नामांकन के लिए सदर तहसील परिसर में सैयद राजा और नगर पंचायत चंदौली के लिए नामांकन केंद्र बनाए गए थे. नगर पंचायत चंदौली अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ओमप्रकाश सिंह ने जुलूस निकालकर नामांकन स्थल पहुंच अपना नामांकन किया. इस दौरान एक अनोखी तश्वीर देखने को मिली. जब प्रत्याशी ने केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय के चरणों में अपना सर रख दिया. कुछ सेकंड तक यह प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री के चरणों में गिरा रहे. वहीं, केंद्रीय मंत्री ने उसे उठाकर जीत का आशीर्वाद भी दिया.
चंदौली और सैयदराजा नगर पंचायत के लिए चंदौली कचहरी में नामांकन पत्र भरा जा रहा है नामांकन के आखिरी दिन चंदौली से सांसद और देश के केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय प्रत्याशियों का प्रचार आने के लिए यहां आए थे. इस दौरान उनके साथ भारी भीड़ वहां पहुंची. वहीं, आप जिलाध्यक्ष ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया है, और कार्रवाई की मांग की है.
बसपा के प्रभारी प्रत्यासी रहे विवेक ने भरा निर्दल पर्चा
नामांकन के आखिरी दिन बसपा के टिकट को लेकर रहा है. पूर्व में बसपा प्रत्यासी रहे विवेक गुप्ता पिंकू का टिकट गया. इसके बाद उन्होंने आखिरी दिन निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के नेताओं पर साजिश के तहत टिकट कटवाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हम कल भी बसपा में थे आज भी बसपा में है, बसपा सुप्रीमो मायावती के आदर्शों पर चलते हुए चुनाव लड़ेंगे. उन्हें बहुजन समाज का समर्थन मिल रहा है.