उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कैंट विधानसभा सीट के लिए 3,85,340 मतदाता डालेंगे वोट, अभी तक 14 लोगों ने खरीदे नामांकन फॉर्म

राजधानी लखनऊ के कैंट विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रकिया शुरु कर दी गई है. आपको बता दें कि लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट पर 27 अक्टूबर से पहले निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रकिया शुरु

By

Published : Sep 23, 2019, 9:15 PM IST

Updated : Sep 24, 2019, 7:14 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ की विधानसभा सीट कैंट को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन दाखिल करने के लिए प्रत्याशी नामांकन पत्र खरीदने लगे हैं. दूसरे दिन 9 प्रत्याशियों ने प्रपत्र खरीदे हैं. पहले दिन 6 प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म लिया था. पहले दिन नामांकन पत्र खरीदने वालों में से जहां तीन लोगों ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर फॉर्म खरीदा है तो वहीं एक प्रत्याशी ने बसपा पार्टी के बैनर से नामांकन पत्र खरीदा है.

उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रकिया शुरु.

नामांकन के पहले दिन बसपा पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए अरुण द्विवेदी सहित निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर सुखेंद्र प्रताप सिंह, अनुरोध कुमार श्रीवास्तव सत्रोहन लाल रावत सहित 12 ने नामांकन प्रपत्र लिये हैं.

कैंट विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रकिया शुरु

  • कैंट विधानसभा सीट में कुल 3,85,340 वोटर्स हैं जिनमें से 2,09,870 पुरुष 1,75,447 महिला वोटर हैं.
  • इस उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
  • नामांकन प्रक्रिया के तहत नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2019 है.
  • एक अक्टूबर को दाखिल नामांकन प्रपत्र की जांच की जाएगी, वहीं 3 अक्टूबर तक उम्मीदवारों को नाम वापस लेने का मौका दिया जाएगा.
  • कैंट विधानसभा सीट पर मतदान 21 अक्टूबर को होगा वहीं 24 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी.
  • राजधानी की कैंट विधानसभा सीट पर 27 अक्टूबर से पहले निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
  • कैंट विधानसभा सीट पर निर्वाचन की प्रक्रिया को कराने के लिए एसडीएम सदर अभिनव रंजन को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है.

दूसरे दिन नौ प्रपत्र वितरित किए गए हैं वहीं पहले दिन 6 प्रपत्र वितरित किए गए थे ,अब तक कुल 14 प्रपत्र वितरित किए गए हैं. नामांकन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रपत्रों का वितरण शुरू कर दिया गया है. निर्वाचन के सभी कार्य कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता इंतजामों के बीच कराया जा रहा है. विधानसभा को सेक्टर और जोन में बांट दिया गया है सेक्टर और जोन मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी कर दी गई है.

-अभिनव रंजन, रिटर्निंग ऑफिसर


Last Updated : Sep 24, 2019, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details