उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोमवार से शुरू होगा सातवें चरण की 13 सीटों के लिए नामांकन - सातवां चरण

प्रदेश में सातवें चरण के मतदान के लिए सोमवार से नामांकन प्रकिया शुरू हो जाएगी. सातवें चरण में 13 सीटों के लिए नामांकन किया जाएगा. वहीं सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा.

सोमवार से सातवें चरण का नामांकन शुरू होगा.

By

Published : Apr 21, 2019, 7:54 PM IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए सातवें चरण के तहत 13 लोकसभा सीटों पर सोमवार से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी ने बताया कि सातवें चरण की अधिसूचना सोमवार को जारी की जाएगी. वहीं सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में रविवार की शाम पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सातवें चरण के मतदान के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सातवें चरण की अधिसूचना के तहत 13 लोकसभा क्षेत्रों महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्टसगंज में नामांकन पत्र दाखिल किए जाऐंगे.

सोमवार से सातवें चरण का नामांकन शुरू होगा.

इन 13 सीटों में बांसगांव और राबर्टसगंज अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटे हैं. इन सीटों पर 29 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा. इसके बाद 30 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 2 मई 2019 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. इन 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दो करोड़ 32 लाख मतदाता हैं, जिनमें एक करोड़ 26 लाख पुरुष और एक करोड़ 6 लाख महिला मतदाता हैं. वहीं 1416 मतदाता थर्ड जेंडर से संबंधित हैं.

उन्होंने बताया कि सातवें चरण के लिए होने वाले चुनाव में शामिल जिलों में 18 से 19 वर्ष की आयु के 219473 मतदाता हैं, जबकि 80 वर्ष से अधिक आयु वाले 377515 मतदाता हैं. इन 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 13979 मतदान केंद्र और 25874 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इन सभी सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में जिनका जो भी आपराधिक रिकॉर्ड होगा, उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र के समाचार पत्रों और टीवी मीडिया पर इसकी जानकारी प्रकाशित करनी होगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details