लखनऊ:राज्यसभा में उत्तर प्रदेश से रिक्त हुई एक सीट के लिए 27 सितंबर को शुक्रवार से निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो रही है. 27 सितंबर से नामांकन पत्र जमा कराए जाएंगे. यह सीट भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद से रिक्त हुई है.
राज्यसभा सीट पर नामांकन आज से, जेटली के निधन से हुई थी रिक्त - nomination for rajya sabha seat
भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन से रिक्त हुई सीट के लिए 27 सितंबर को निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो रही है.
राज्य सभा की एक सीट के निर्वाचन के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला की ओर से अधिसूचना शुक्रवार को जारी की जाएगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया 27 सितंबर को शुरू होगी और 4 अक्टूबर 2019 शुक्रवार तक नामांकन पत्र जमा कराए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 5 अक्टूबर की जाएगी और नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद नाम वापस लेने के इच्छुक प्रत्याशी 9 अक्टूबर अपने नाम वापस ले सकेंगे.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार नामांकन पत्रों के जमा होने के बाद आवश्यक होने पर मतदान प्रक्रिया 16 अक्टूबर को पूरी कराई जाएगी. मतदान सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 4 बजे तक होगा और 16 अक्टूबर को ही शाम 5 बजे के बाद मतगणना की जाएगी. राज्यसभा के इस रिक्त सीट के लिए निर्वाचन प्रक्रिया 18 अक्टूबर तक पूरी की जाएगी.